Income Tax Raid : नोएडा के मेट्रो हॉस्पिटल पर IT के छापे, गुरुग्राम-फरीदाबाद में 20 ठिकानों पर चल रही रेड
आयकर विभाग की टीम ने दिल्ली-एनसीआर में बुधवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए छापामारी की है। आयकर विभाग की टीम ने नोएडा में मेट्रो हॉस्पिटल पर छापा मारा। इसके अलावा फरीदाबाद में भी चार अस्पतालों पर कार्रवाई की है।

फरीदाबाद (हिंदुस्तान तहलका): आयकर विभाग की टीम ने दिल्ली-एनसीआर में बुधवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए छापामारी की है। आयकर विभाग की टीम ने नोएडा में मेट्रो हॉस्पिटल पर छापा मारा। इसके अलावा फरीदाबाद में भी चार अस्पतालों पर कार्रवाई की है। गुरुग्राम में भी छापामारी हो रही है। सूत्रों के अनुसार आईटी ने नोएडा के अलावा गुरुग्राम, फरीदाबाद में करीब 20 ठिकानों पर छापेमारी की है।
बताया जा रहा है कि नोएडा के सेक्टर 11-12 में स्थित मेट्रो हॉस्पिटल पर आयकर के ये छापे मारे गए हैं। आयकर विभाग के एक दर्जन अधिकारी हॉस्पिटल में मौजूद हैं और कागजों की जांच पड़ताल की जा रही है। इस दौरान नोएडा पुलिस भी मौके पर मौजूद है।
फरीदाबाद के इन अस्पतालों में रेड
फरीदाबाद के चार बड़े अस्पतालों में भी इनकम टैक्स की रेड पड़ी है। यहां QRG, सर्वोदय, SSB और एकॉर्ड अस्पताल में छापेमारी चल रही है। बताया जा रहा है कि अस्पताल से जुडे़ लोगों के ठिकानों पर भी छापेमारी हुई है। यह रेड सुबह 7.30 बजे से जारी है।