जीएसटी दरों में हुआ इजाफा ,रोजमर्रा की चीजों के बढ़े दाम

देश में एक बार फिर रोजमर्रा की कई चीजों के दाम बढ़ चुके हैं। इसकी वजह रही जीएसटी परिषद की 47 वीं बैठक में लिया गया फैसला , जिसमे जीएसटी में कई परिवर्तन किये गए।

जीएसटी दरों में हुआ इजाफा ,रोजमर्रा की चीजों के बढ़े दाम

GST Rate Hike : महंगाई की मार से एक बार और जनता की जेब पर असर पड़ने वाला है। देश में एक बार फिर रोजमर्रा की कई चीजों के दाम बढ़ चुके हैं। इसकी वजह रही जीएसटी परिषद की 47 वीं बैठक में लिया गया फैसला,जिसमे जीएसटी  में कई परिवर्तन किये गए। इस फैसले में पैक दही,लस्सी, छाछ, पनीर,आटा और चावल को सरकार ने 5 फीसदी जीएसटी फैसला किया है। इस फैसले से ना केवल आम लोगों के जेब पर असर पड़ेगा किचन का बजट भी बिगड़ेगा।  

दरों के बढ़ने से पहले केवल ब्रांडेड पैक चावल या आटे पर ही जीएसटी लगाया जाता था। मगर इस फैसले के बात सभी तरह के आटा ,चावल चाहे वो ब्रांडेड हो या अनब्रांडेड सभी को जीएसटी के दायरे में रखा गया है। अच्छी बात यह है कि  ऐसे सभी डेरी उत्पाद जिन्हें खुला ही बेका जाता है या फिर उसकी पैकिंग ग्राहक के सामने ही की जाती है। उसे अभी भी जीएसटी के दायरे से बाहर रखा गया है। लेकिन ये पहली बार है जब देश में दही, लस्सी, छाछ और पनीर जैसी   चीजों को जीएसटी के दायरे में लाया गया है। दही, लस्सी, छाछ,सभी प्रकार का गुड़, खांडसारी चीनी, शहद ,चावल, राई, जौ, जई, आटा और चावल के आटा पर 5% जीएसटी और नारियल पानी पर 12 % जीएसटी लगाई गई। 

होटल और अस्पताल कमरे के दाम भी बढ़े : 

 जीएसटी के दरें बढ़ने का असर होटल और अस्पताल के कमरों पर भी पड़ा है। इन दोनों के दामों में भी इजाफा हुआ है। सरकार ने 5000 रुपए अधिक बिना आईसीयू वाले अस्पताल के कमरे पर 5 फीसदी जीएसटी लगाने का फैसला किया। साथ ही होटल में 1000 रुपए से कम का कमरा लेने पर 12 फीसदी जीएसटी लगेगा। इससे पहले दोनों को जीएसटी के दायरे से बाहर रखा गया था।   

 

इसके अलावा इन वस्तुओं के बढ़े दाम : 

 एलईडी लाइट्स, एलईडी लैम्प्स, चाकू, ब्लेड, पेपर कैंची, चम्मच, कांटे वाले चम्मच, स्किमर्स, केक-सर्वर्स, मैप्सम चार्ट्स आदि की कीमतों में इजाफा होगा  क्योंकि  इन सभी वस्तुओं पर जीएसटी की दर को 12 फीसदी से बढ़ाकर 18 फीसदी कर दि गई हैं। इसके साथ ही बैंक की ओर से चेकबुक जारी करने पर ली गई फीस पर भी अब 18 फीसदी जीएसटी लगेगा।