भारत ने की अफ्रीकी देशों को कोविड टीके तक पहुंच बढ़ाने की पेशकश

भारत ने अफ्रीकी देशों को कोविड टीके की तकनीक उपलब्ध कराने और विनिर्माण में मदद देने की पेशकश करते हुए कहा है कि कोविड टीके तक अफ्रीकी देशों की पहुंच बढ़ाना भारत की प्राथमिकता है।

भारत ने की अफ्रीकी देशों को कोविड टीके तक पहुंच बढ़ाने की पेशकश

नयी दिल्ली 26 मई , भारत ने अफ्रीकी देशों को कोविड टीके की तकनीक उपलब्ध कराने और विनिर्माण में मदद देने की पेशकश करते हुए कहा है कि कोविड टीके तक अफ्रीकी देशों की पहुंच बढ़ाना भारत की प्राथमिकता है।

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री मनसुख मांडविया ने दावोस में बुधवार देर शाम विश्व आर्थिक मंच की वार्षिक बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि कोविड वायरस से निपटने में भारत के प्रबंध सफल रहे हैं। भारत ने ना केवल अपने भूभाग क्षेत्र में कोरोना महामारी से निपटने में सफलता पाई है, बल्कि अन्य देशों की मदद भी की है।

मांडविया ने कहा कि अफ्रीका के साथ भारत अपने मौजूदा संबंधों को और अधिक सहयोग पूर्ण बनाना एवं मजबूत करना चाहता है। भारत चिकित्सा उपायों पर अफ्रीकी देशों की अनुसंधान और विकास क्षमता को बढ़ाने में सहायता की पेशकश करता है। उन्होंने कहा कि भारत टीके की उपलब्धता से टीकाकरण तक की यात्रा में अफ्रीका को अपना सहयोग देना चाहता है। उन्होंने कहा कि भारत को पहली खुराक के साथ 96 फीसदी जनसंख्या और दोनों खुराक के साथ 86 फीसदी आबादी को टीकाकरण का अनुभव है। इसका अफ्रीकी देश लाभ ले सकते हैं।

केंद्रीय मंत्री ने कहा, ''एक पृथ्वी - एक स्वास्थ्य' की सोच के साथ भारत ने हमेशा विश्व की सहायता की है। वैक्सीन मैत्री के तहत भारत ने 100 से अधिक देशों को कोविड टीके की आपूर्ति की और 150 से अधिक देशों को कोविड के दौरान दवाएं उपलब्ध करायी है। इसके अलावा वैश्विक लोक कल्याण के रूप में विश्व को कोविन प्लेटफॉर्म भी प्रदान किया गया है।' मांडविया ने कहा, 'भारत अफ्रीका में टीके के अंतर को दूर करने में सहयोग के लिए तत्पर है।'