इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज जीतने के बाद भारत टी20 रैंकिंग में नंबर 1 पर बरकरार
टी 20 मुकाबले में लगातार दो बार इंग्लैंड पर जीत हासिल करने के बाद भारत ने सीरीज में अपना दबदबा बरक़रार रखा हुआ है।

टी 20 मुकाबले में लगातार दो बार इंग्लैंड पर जीत हासिल करने के बाद भारत ने सीरीज में अपना दबदबा बरक़रार रखा हुआ है। टी 20 में भारत और इंग्लैंड के बीच 3 सीरीज खेली जानी थी। दो सीरीज पर भारत ने इंग्लैंड पर जीत हासिल कर ली है और आखिरी सीरीज आज यानि 10 जुलाई को खेली जानी है। अब देखना जबरदस्त होगा कि भारत क्या तीसरी बार भी इंग्लैंड पर जीत हासिल कर पाता है। वही दूसरी ओर टी 20 वर्ल्ड कप भी शुरू होने है। इस साल दीपावली के ठीक एक दिन पहले यानि 23 अक्टूबर को टी 20 वर्ल्ड कैप मैच खेला जाएगा। जिसकी मेज़बानी ऑस्ट्रेलिया करेगा।
इस मैच में एक बार फिर भारत और पाकिस्तान की टीम आमने सामने होंगी। इस मैच पर दोनों देशों की जबरदस्त नज़र रहने वाली है। अगर आज के मैच के बारे मे बात करे तो आज का टी 20 इंग्लैंड के नॉटिंघम में खेला जाना है। भारत ये मैच रोहित शर्मा की कप्तानी में खेलेगा। रोहित शर्मा अपनी कप्तानी में अब तक 19 मैच जीत चुका है अगर आज टीम इनकी कप्तानी में ये मैच जीत जाती है तो रोहित शर्मा अपनी कप्तानी में 20 मैच जीत का रिकॉर्ड बना लेंगे।