इनेलो नेता अभय चौटाला का बयान, नौकरी और नगर निकायों में हो रहा भारी भ्रष्टाचार

इनेलो नेता अभय चौटाला ने प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि गठबंधन की सरकार एक गिरोह बनकर जनता को लूट रही है। ये सरकार लुटरों और माफियाओं की सरकार है।

इनेलो नेता अभय चौटाला का बयान, नौकरी और नगर निकायों में हो रहा भारी भ्रष्टाचार

रेवाड़ी (हिंदुस्तान तहलका): इनेलो नेता अभय चौटाला ने प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि गठबंधन की सरकार एक गिरोह बनकर जनता को लूट रही है। ये सरकार लुटरों और माफियाओं की सरकार है। उन्होंने कहा कि नौकरी के नाम पर और निकायों में विकास के नाम पर भारी भ्रष्टाचार हो रहा है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि अमृत योजना के तहत आयें पैसे को सत्ता में बैठे लोग डकार रहे है।

अगर इस इस योजना के तहत आयें पैसे की सीबीआई जाँच हो तो बीजेपी के लोगों का नाम सामने आएगा। आपको बता दें कि इनेलो नेता अभय चौटाला आज कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करने रेवाड़ी पहुँचे थे। जहाँ पत्रकारों से बातचीत करते हुए इन्होने सरकार पर जुबानी हमला बोला। 

अभय चौटाला ने कहा कि भूपेन्द्र हुड्डा बीजेपी के एजेंट के रूप में काम कर रहे है। तभी कांग्रेस ने निकाय चुनाव सिम्बल पर नहीं लड़ें, आने वाले पंचायत चुनाव में इनेलो जिला परिषद् सदस्यों के चुनाव सिम्बल पर लड़ेगी। अभय चौटाला ने कहा कि दुष्यंत चौटाला ने सत्ता से बाहर होने के डर के चलते अनिल विज पर डाले गए मानहानि के केस में समझौता कर लिया। वही अभय चौटाला ने कहा कि इनेलो 5 अगस्त को प्रदेश के सभी जिलों में उन बुजुर्गों को साथ लेकर प्रदर्शन करेगी। जिनकी आय अधिक बताकर पेंशन काट दी गई है।