IPL 2022: प्लेइंग 11 चुनने में CEO का भी रहता है दखल, KKR के कप्तान श्रेयस अय्यर के खुलासे से उठे सवाल

IPL 2022: प्लेइंग 11 चुनने में CEO का भी रहता है दखल, KKR के कप्तान श्रेयस अय्यर के खुलासे से उठे सवाल

IPL 2022: प्लेइंग 11 चुनने में CEO का भी रहता है दखल, KKR के कप्तान श्रेयस अय्यर के खुलासे से उठे सवाल

मुंबई के खिलाफ जब पैट कमिंस ने तीन विकेट लिए तो रवि शास्त्री ने पहले के कुछ मैचों में उन्हें ड्रॉप करने के लिए कोलकाता(KKR) की टीम पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, 'शुक्र है कि पैट ने कमिंस को खिलाया। पता नहीं बेंच को गर्म करके क्या कर रहा था। वह ऑस्ट्रेलिया के कप्तान हैं, एक विश्व स्तरीय गेंदबाज हैं और उन्हें शामिल किया गया है!” 18 अप्रैल को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ केकेआर के मैच के बाद कमिंस बेंच पर बैठे थे।

मुंबई(Mumbai Indians) के खिलाफ जब पैट कमिंस ने तीन विकेट लिए तो रवि शास्त्री ने पहले के कुछ मैचों में उन्हें ड्रॉप करने के लिए कोलकाता की टीम पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, 'शुक्र है कि पैट ने कमिंस को खिलाया। पता नहीं बेंच को गर्म करके क्या कर रहा था। वह ऑस्ट्रेलिया के कप्तान हैं, एक विश्व स्तरीय गेंदबाज हैं और उन्हें शामिल किया गया है!” 18 अप्रैल को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ केकेआर के मैच के बाद कमिंस बेंच पर बैठे थे।

अब श्रेयस(Shreyas Iyer) के इस बयान से सवाल उठने लगे हैं कि सत्ता का केंद्र कहां है? क्या कप्तान के तौर पर श्रेयस को पूरी आजादी है? क्या कोचिंग स्टाफ को आवश्यक स्वतंत्रता है? टीम चयन विशुद्ध रूप से क्रिकेट का मामला है। ऐसे में अगर कोई गैर-क्रिकेट खिलाड़ी दखल देता है तो क्या इससे कप्तान और कोच के अधिकार और काम पर असर नहीं पड़ता?