अमरनाथ यात्रा को लेकर जम्मू प्रशासन हुआ अलर्ट
29 जून को रवाना होगा जम्मू से यात्रा का पहला जत्था , अमरनाथ यात्रा पर है पाकिस्तान की बुरी नजर

साल 2022 की अमरनाथ यात्रा जल्द ही शुरू होने वाली है। यात्रा का पहला जत्था जम्मू से 29 जून को रवाना होगा। सुरक्षा को लेकर यात्रा से पहले 5000 के करीब अतिरिक्त जवान जम्मू में तैनात किए गए हैं। वहीं किसी भी स्थिति से निपटने के लिए जम्मू में क्विक रिएक्शन टीम को भी तैनात की गई है। खुफिया जानकारी के मुताबिक इस साल होने वाली अमरनाथ यात्रा में पाकिस्तान हमला बोल सकता है। जिसके लिए वो स्टिकी बम या मैग्रेटिक बम का इस्तेमाल कर सकता है।
बता दें, हाल ही के दिनों में जम्मू कश्मीर पुलिस समेत सुरक्षा एजेंसियों ने सीमा पार से ड्रोन के जरिए भेजे गए। कई स्टिकी बम समेत मैग्रेटिक बम को बरामद किए हैं। पुलिस ने अलर्ट जारी करते हुए आम जनता से अपील की है कि गाड़ी चलाने से पहले एक बार पूरी गाड़ी की जांच कर लें। कुछ दिन पहले जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने सुरक्षा व्यवस्था पर हुई तैयारियों की समीक्षा की थी। इस दौरान उपराज्यपाल को सुरक्षा स्थिति से अवगत कराया गया था।
जिसके बाद उपराज्यपालने सुरक्षा को लेकर बनाई गई योजनाओं की भी समीक्षा करते हुए जम्मू पुलिस को सेना समेत केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों के साथ सचेत रहने को कहा गया।