जे.सी. बोस विश्वविद्यालय ने शैक्षणिक वर्ष 2022-23 के लिए अपनी दाखिला प्रक्रिया शुरू की
कुलपति प्रो. तोमर ने एडमिशन पोर्टल किया लॉन्च, 16 अगस्त तक दाखिले का अवसर

फरीदाबाद, 4 जुलाई - जे.सी. बोस विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, वाईएमसीए, फरीदाबाद ने 4 जुलाई से शुरू हुई दाखिला प्रक्रिया को सुविधाजनक बनाने के लिए आज एडमिशन पोर्टल लॉन्च किया। विश्वविद्यालय द्वारा विभिन्न डिप्लोमा, स्नातक (यूजी), तथा स्नातकोत्तर (पीजी) पाठ्यक्रमों के लिए एडमिशन पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गये है। दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 16 अगस्त, 2022 रहेगी।
दाखिला पोर्टल का शुभारंभ आज कुलपति प्रो. एस.के. तोमर ने किया। पोर्टल को डिजिटल मामलों की निदेशक डॉ नीलम दुहन तथा निदेशक, दाखिला डॉ मनीषा गर्ग की देखरेख तथा इंर्फोमेटिक्स एवं कंप्यूटिंग के डीन प्रो. कोमल कुमार भाटिया और कंप्यूटर इंजीनियरिंग के विभागाध्यक्ष प्रो अतुल मिश्रा के मार्गदशन में विकसित किया गया है, जिसमें विश्वविद्यालय के आईटी सदस्यों सिस्टम एनालिसिस अंकित पन्नू तथा जूनियर प्रोग्रामर मनमोहन डागर ने तकनीकी सहयोग दिया। पोर्टल लाॅन्च के अवसर पर सभी डीन और विभागाध्यक्ष मौजूद थे।
प्रो. तोमर ने दाखिला पोर्टल को विद्यार्थियों के लिए सुविधाजनक बनाने में सहयोग देने पर डिजिटल अफेयर सेल तथा दाखिला शाखा के सदस्यों की प्रशंसा की तथा पोर्टल की सफल लाॅन्च पर बधाई दी। कुलपति ने कहा कि नया पोर्टल निश्चित रूप से विश्वविद्यालय में दाखिला प्रक्रिया को आसान बनाएगा। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को दाखिले को लेकर छात्रों की समस्याओं के निवारण की प्रणाली पर काम करने का आह्वान किया तथा कहा कि यह सुनिश्चित किया जाये कि प्रत्येक समस्या का समाधान समयबद्ध तरीके हो। कुलसचिव डाॅ. सुनील कुमार गर्ग ने भी एडमिशन पोर्टल के सफल शुभारंभ पर बधाई दी।
निदेशक, डिजिटल मामलों डॉ नीलम दुहन ने बताया कि दाखिला पोर्टल न केवल छात्रों को विभिन्न विश्वविद्यालय पाठ्यक्रमों में दाखिले की सुविधा प्रदान करेगा, बल्कि विदेशी श्रेणी के तहत भी छात्रों के लिए दाखिला प्रक्रिया को आसान बनाएगा। दाखिला पोर्टल के लिए लिंक https://jcboseust.ac.in/admission/applystudent है। हालांकि, विदेशी श्रेणी के छात्र दाखिला पोर्टल लिंक https://jcboseust.ac.in/foreign_admission/user/login के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।
निदेशक (एडमिशन) डॉ. मनीषा गर्ग ने बताया कि इस वर्ष विश्वविद्यालय लगभग 60 पाठ्यक्रमों पर दाखिले की पेशकश कर रहा है, जिसमें कम्युनिटी कालेज फार स्किल डेवलेपमेंट के तहत करवाये जा रहे सर्टिफिकेट और डिप्लोमा पाठ्यक्रम भी शामिल हैं। सभी बीटेक पाठ्यक्रमों में दाखिला हरियाणा राज्य तकनीकी शिक्षा सोसायटी (एचएसटीईएस) द्वारा आयोजित ऑनलाइन काउंसलिंग के माध्यम से किया जाएगा तथा इसका कार्यक्रम एचएसटीईएस की वेबसाइट www.hstes.org.in पर उपलब्ध रहेगा। हालांकि विज्ञान, प्रबंधन एवं कला से संबंधित स्नातक पाठ्यक्रमों और सभी स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में दाखिला विश्वविद्यालय स्तर पर होगा।
डॉ मनीषा गर्ग ने कहा कि इस साल विश्वविद्यालय ने सर्टिफिकेट से लेकर डिग्री स्तर पर विज्ञान एवं इंजीनियरिंग के नये पाठ्यक्रम शुरू किए हैं। शुरू किये गये नये पाठ्यक्रमों में गणित एवं कंप्यूटिंग में बीएससी, एंटी ड्रोन और ओटोनोमस टेक्नोलाॅजी में पीजी डिप्लोमा, सांप्रदायिक सद्भाव एवं सामाजिक न्याय दर्शन में पीजी डिप्लोमा और एप्लाइड मैकेनिक्स और प्रोडक्ट डिजाइन में सर्टिफिकेट कोर्स शामिल है। यूजी पाठ्यक्रमों में प्रवेश अंतिम योग्यता परीक्षा की योग्यता के आधार पर किया जाएगा जबकि पीजी स्तर पर विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा आयोजित करेगा।
विश्वविद्यालय ने प्रवेश से संबंधित पूछताछ के लिए दाखिला हेल्पलाइन नंबर 8826350209 और ई-मेल admissionhelp@jcboseust.ac.in भी शुरू किया है। पात्रता मानदंड, सीटों की संख्या और प्रवेश परीक्षा के लिए कार्यक्रम से संबंधित सभी सूचनाओं के साथ दाखिला विवरणिका विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.jcboseust.ac.in पर देखी जा सकती है।