हिंदुस्तान तहलका / अनीश कौशिक
पानीपत – जिला परिषद की चेयरपर्सन ज्योति शर्मा ने बुधवार को उपायुक्त डॉ. वीरेन्द्र कुमार दहिया (Deputy Commissioner Dr. Virendra Kumar Dahiya) को अपना इस्तीफा सौंप दिया। इससे पूर्व उनके विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव को लेकर बैठक आयोजित की गई थी।
लेकिन उन्होंने इस प्रक्रिया से पहले ही अपना इस्तीफा सौंपा। उपायुक्त डॉ. वीरेन्द्र कुमार दहिया ने जानकारी देते हुए बताया कि बुधवार को ज्योति शर्मा के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव को लेकर बैठक बुलाई गई थी। जिसमें 13 पार्षद भी शामिल हुए थे। उक्त सभी पार्षदों ने अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में अपना पक्ष रखा।
उन्होंने बताया कि इस प्रक्रिया की उच्च न्यायालय के आदेशानुसार पूरी वीडियोग्राफी करवाई गई है और यहां से प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद यह मामला निदेशक पंचायत विभाग को आगे की कार्यवाही के लिए भेजा जाएगा। इस मौके पर सीईओ (CEO) जिला परिषद गौरव कुमार भी उपस्थित रहे।