जीवा स्कूल का शत-प्रतिशत रहा दसवीं का परिणाम
फरीदाबाद 21बी स्थित जीवा पब्लिक स्कूल में आज दसवीं कक्षा का बोर्ड का परिणाम घोषित हुआ। जिसमें जीवा के छात्रों ने अपना सर्वश्रेष्ठï प्रदर्शन किया।

फरीदाबाद ( हिंदुस्तान तहलका ) : फरीदाबाद 21बी स्थित जीवा पब्लिक स्कूल में आज दसवीं कक्षा का बोर्ड का परिणाम घोषित हुआ। जिसमें जीवा के छात्रों ने अपना सर्वश्रेष्ठï प्रदर्शन किया। जीवा पब्लिक स्कूल फरीदाबाद का एक उच्च कोटि का आईसीएसई स्कूल है तथा शिक्षा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण स्थान रखता है। स्कूल के सभी बोर्ड छात्रों ने उत्कृष्ट प्राप्त कर जिले में जीवा पब्लिक स्कूल का नाम रोशन किया है। छात्रों के अथक प्रयास और सालभर के परिश्रम का फल बोर्ड के परीक्षा परिणाम फल के साथ जुड़ा होता है। यही वह समय होता है जब छात्रों के भविष्य का निर्माण होता है।
स्कूल में कक्षा दसवीं के कुल मिलाकर 93 छात्रों ने बोर्ड की परीक्षा दी। दसवीं कक्षा में तान्या मित्तल ने 96.1, याहवी ने 95.3, समीक्षा कालरा 95 अंक लाकर साइंस टॉपर रही है। कामर्स में भरत मित्तल ने 91.7, आस्था ने 90. 86, पूर्वा रहेजा और समाइली बरी 90. 43 अंक लेकर टॉपर रहे है। अंग्रेज़ी में याहवी और तान्या ने 96, आकृति ने 95, दिशा चंदीला ने 92, आस्था और समाइली ने 91, गगन ने 90 प्राप्त किये है। हिन्दी में तमन्ना भाटिया और याहवी ने 96, अनन्या अग्रवाल और समाइली बरी 95, समीक्षा कालरा और पूर्वा रहेजा ने 94, संध्या ने 93, तान्या मित्तल, दिशा चंदीला और यश ने 92, आकृति झा, देवेश बंसल और नभ्या ने 91, कनिष्का, भरत मित्तल और ईशांत 90 प्राप्त किए है। अर्थशास्त्र में आस्था और भरत मित्तल ने 97, समाइली बरी ने 95, अक्षत ने 94, ईशांत और पूर्वा रहेजा ने 93, तलहा ने 92, दिशा ने 91, खुशी और गगन ने 90 अंक प्राप्त किए है।
सामाजिक विज्ञान में तान्या मित्तल ने 100, समिक्षा कालरा ने 99, याहवी ने 97, आकृति झा ने 96, तमन्ना भाटिया ने 94, आस्था और समाइली बरी ने 93, दिशा चौहान और पूर्वा रहेजा ने 92, महिका, आयुष नगडली और भरत मित्तल ने 91, समाइली बरी, ईशांत तनेजा और शुभम कुमार ने 90 अंक लिए है। शारीरिक शिक्षा में शुभम कुमार ने 96, ईशांत तनेजा ने 95, तमन्ना भाटिया और भरत ने 94, यश और कनिष्का ने 92 अंक प्राप्त किए है। कंप्यूटर एप्लीकेशन में समीक्षा कालरा ने 97, याहवी ने 96, तान्या मित्तल ने 95, दिशा चौहान और निशांत ने 92, समाइली बरी ने 90 लिए है। कमर्शियल स्टडीज़ में भरत मित्तल ने 96 प्राप्त किये है। आर्टस में अनन्या अग्रवाल ने 97, जतिन ने 91 प्राप्त किये है।
इस अवसर पर स्कूल के अध्यक्ष ऋषिपाल चौहान एवं उपाध्यक्षा चंद्रलता चौहान, एकेडमिक एंड एक्सिलेंस हेड मुक्ता सचदेव ने सभी बोर्ड के छात्रों को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए बधाई दी। विद्यालय की प्रधानाचार्या अपर्णा शर्मा इस अवसर पर उपस्थित रहीं। अध्यक्ष एवं उपाध्यक्षा ने प्रधानाचार्या, छात्रों एवं अध्यापकों को इस शैक्षणिक उपलब्धि के लिए बधाई दी। वे अपने छात्रों की सफलता पर प्रसन्न हैं साथ ही उन्होंने कहा कि छात्रों ने भी विद्यालय के सिद्धान्तों को अपनाया एवं सफलता का आधार बनाया, यह एक महत्वपूर्ण विषय है। इसके लिए अभिभावक भी बधाई के पात्र हैं।