जोधपुर: CRPF जवान ने खुद को मारी गोली, 18 घंटे से घर में पत्नी-बेटी को बंधक बनाकर कर रहा था फायरिंग

जोधपुर में छुट्‌टी नहीं मिलने से नाराज सीआरपीएफ जवान नरेश जाट ने खुद को गोली मार ली।

जोधपुर: CRPF जवान ने खुद को मारी गोली, 18 घंटे से घर में पत्नी-बेटी को बंधक बनाकर कर रहा था फायरिंग

जोधपुर में छुट्‌टी नहीं मिलने से नाराज सीआरपीएफ जवान नरेश जाट ने खुद को गोली मार ली। लेकिन इसके पहले उसने अफसरों पर दबाव बनाने के लिए पत्नी और बेटी को अपने ही घर में 18 घंटे बंधक बनाए रखा। बाद में उसने अपनी क्वाटर की बालकनी में आकर एक के बाद एक कई फायर किए। इससे वहां अफरातफरी का माहौल हो गया। सूचना पर जोधपुर पुलिस कमिश्नर रविदत्त गौड़ समेत कई आला अधिकारी वहां पहुंचे। बताया जा रहा है कि सीआरपीएफ का यह जवान छुट्टी नहीं मिलने से खफा था।  पुलिस और प्रशासन ने उसे समझाने की बहुत कोशिश की लेकिन वह नहीं माना। आखिर में उसने चार अफसरों के सामने खुद को गोली मार ली। उसे गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया। 

मामला जोधपुर के पालड़ी खिचियान स्थित सीआरपीएफ के रिक्रूट ट्रेनिंग सेंटर का है। बताया जा रहा है कि नरेश जाट का छुट्‌टी को लेकर डीआईजी भूपेंद्र सिंह से विवाद हो गया था। पुलिस ने बताया कि सीआरपीएफ का जवान नरेश जाट पाली जिले के राजोला गांव का रहने वाला है. नरेश जाट गत तीन बरसों से सीआरपीएफ प्रशिक्षण केन्द्र में पदस्थापित है. उसने रविवार की शाम 6 बजे के आसपास अपनी बालकनी से पहला हवाई फायर किया था। क्वाटर में उसकी पत्नी और बच्चे भी मौजूद थे. लेकिन वह थोड़ी-थोड़ी देर में बालकनी में आता और फायर करके वापस चला जाता। यह सिलसिला देर रात तक चलता रहा। इस पर पुलिस को सूचना दी गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अमला हरकत में आया। मौके पर पहुंचे आला अधिकारियों ने भी उसे समझाने के प्रयास किया।

लेकिन वह किसी को भी अपने नजदीक नहीं आने दे रहा था। देर रात तक वह आठ दस फायर कर चुका था। पुलिस-प्रशासन के समझाइश के जब सभी प्रयास विफल हो गये तो जवान के पिता और उसके कुछ खास मित्रों को समझाइश के लिए मौके पर बुलाया गया. लेकिन वह फिर भी नहीं माना और नजदीक आने पर उन्हें भी जान से मार देने की धमकी देता रहा. पुलिस सूत्रों की मानें तो जवान नरेश जाट मानसिक रूप से परेशान था।