जोरहाट पुलिस ने मरियानी रेलवे स्टेशन से दो तस्करों को दबोचा
जोरहाट पुलिस ने दो तस्करों को लाखों रुपए के सोने के साथ गिरफ्तार किया है।

जोरहाट पुलिस ने दो तस्करों को लाखों रुपए के सोने के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर जोरहाट पुलिस ने एक अभियान चलाया गया। इस अभियान में के दौरान पुलिस ने मरियानी रेलवे स्टेशन से दो तस्करों को लगभग 697.48 ग्राम सोने के बिस्कुट के साथ रंगे हाथ पकड़ा। जोरहाट सदर थाना प्रभारी राजू बहादुर छेत्री ने बताया कि तस्करों ने पूछताछ में बताया है कि उक्त सोना उन्हें नगांव के किसी व्यक्ति ने बिक्री करने के उद्देश्य कल जोरहाट के आईएसबीटी बस अड्डे में सौंपा था। इसके बाद वे लोग बीजी एक्सप्रेस ट्रेन से जोरहाट से मरियानी पहुंचे। इसके बाद गुवाहाटी से आ रही कामरूप एक्सप्रेस में डिब्रूगढ़ जाने की फिराक में थे। इस बीच देर रात पुलिस ने इन्हे गिरफ्तार कर लिया।
आरोपियों ने यह भी जानकारी दी कि उन्हें निर्देश दिया गया था कि डिब्रूगढ़ में जहां कहीं ज्यादा पैसे मिले, वहीं बेच दें। तस्करों ने बड़े ही कौशल से पेंट की कमर वाली पट्टी में सोना छिपाकर तस्करी कर रहे थे। पुलिस की पूछताछ में इन्होंने स्वीकार किया उक्त सोने की कीमत 8.5 लाख रुपए तक होगी। थाना प्रभारी राजू बहादुर छेत्री ने बताया कि जब्त किया गया सोना को जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा जाएगा। रिपोर्ट के बाद ही सोने की गुणवत्ता का पता चल पाएगा। सूत्रों के अनुसार अगर सोने की गुणवत्ता खरा होता है तो इसकी बाजार की कीमत लगभग 37 लाख 30 हजार के करीब होगी।