कानपुर हिंसा : पुलिस पर उठे सवाल तो कमिश्नर ने दिया जवाब

कानपुर में भड़की हिंसा को लेकर यूपी पुलिस एक्शन मोड में आ चुकी है। पुलिस ने मुख्य साजिशकर्ता हयात जफर हाशमी समेत 29 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।

कानपुर हिंसा : पुलिस पर उठे सवाल तो कमिश्नर ने दिया जवाब

 कानपुर  05 जून , कानपुर में भड़की हिंसा को लेकर यूपी पुलिस एक्शन मोड में आ चुकी है। पुलिस ने मुख्य साजिशकर्ता हयात जफर हाशमी समेत 29 लोगों को गिरफ्तार कर  लिया है। पुलिस की कार्रवाई के बीच कानपुर के काजी प्रमुख मौलाना अब्दुल कद्दूस कादी ने कार्रवाई पर कई  सवाल उठाए थे और साथ ही  पुलिस कमिश्नर से एकतरफा कार्रवाई ना करने की मांग भी की थी। कानपुर हिंसा पर कानपूर  के पुलिस कमिश्नर ने बयान दिया है  उन्होंने कहा है कि  पूरी तरह साइंटिफिक सबूत जुटाने के बाद ही कार्रवाई की जा रही है। 

 कानपुर के पुलिस कमिश्नर ने कहा कि जिस दिन ये घटना हुई, उसी दिन पॉपुलर  फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) ने पश्चिम बंगाल और मणिपुर में बंद का आह्वान किया था।  इससे भी कनेक्शन खंगाला जा रहा है। उन्होंने दावा किया कि पकड़े गए आरोपियों के पास से उन्हें  पीएफआई से संबंधित दस्तावेज मिले हैं साथ ही उनसे  छह मोबाइल फोन भी बरामद किए गए हैं। अब आरोपियों के सोशल मीडिया अकाउंट भी खंगाले जा रहे है।

 कानपुर के पुलिस कमिश्नर ने कहा कि अब तक की जांच में पता चला है कि यही वो आरोपी थे जिन्होंने शहर में माहौल ख़राब करने की कोशिश की थी। उन्होंने कहा कि सीसीटीवी और वीडियो फुटेज के आधार पर उपद्रवियों को चिह्नित किया जा रहा है।   हमारे पास सभी के नाम आ गए हैं।  दो से तीन दिन में सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।  आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट लगाया जाएगा और इनकी प्रॉपर्टी जब्त की जाएगी।