न्याय की मांग को लेकर कश्मीरी पंडित उतरे सड़कों पर

जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिंहा के कश्मीरी पंडितों से संयम बरतने की अपील के एक दिन बाद राहुल भट के लिए न्याय और तत्काल पुनर्वास की मांग को लेकर शनिवार को कश्मीरी पंडितों ने घाटी के कई हिस्सों में प्रदर्शन किया।

न्याय की मांग को लेकर कश्मीरी पंडित उतरे सड़कों पर

श्रीनगर,21 मई जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिंहा के कश्मीरी पंडितों से संयम बरतने की अपील के एक दिन बाद राहुल भट के लिए न्याय और तत्काल पुनर्वास की मांग को लेकर शनिवार को कश्मीरी पंडितों ने घाटी के कई हिस्सों में प्रदर्शन किया।

श्रीनगर में कश्मीरी पंडितों प्रवासी मजदूरों ने राहुल भट को न्याय दिलाने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। इसमें बड़ी संख्या में महिलाये भी शामिल थी। प्रदर्शनकारियों ने उपराज्यपाल प्रशासन और बडगाव के उपायुक्त के खिलाफ नारेबाजी कर पुनर्वास की मांग की।      

प्रदर्शकारी हाथ में तख्तियां लेकर लालचौक पर जमा हुये। उनका कहना था कि हमारी कोई नही सुन रहा और हमारी मांगों पर काेई गौर नहीं कर रहा है इसलिए हमें सड़कों पर उतरना पड़ा। पंडितों का कहना था कि हमें जम्मू में पुन: स्थापित किया जाये हम यहां मरने के लिए थोड़े ही हैं। पंडितों के एक समूह ने कल राहुल की हत्या के दसवे दिन शनिवार को राजबाग स्थित झेलम नदी में उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की।      

इसके अलावा प्रदर्शकारियों ने अनन्तनाग और बारामूला में भी प्रदर्शन किया। गौरतलब है कि बडगाम के चादौरा में कश्मीरी युवक राहुल भट की गोलीमार कर हत्या कर दिये जाने के बाद से कश्मीर में मृतक को न्याय दिलाने की मांग को लेकर जगह जगह प्रदर्शन किये जा रहे है। राहुल कश्मीरी पंडितों के लिए सुरक्षित स्थान शेखपोरा बडगाम में रह रहा था।

शुक्रवार को उपराज्यपाल  ने कश्मीरी पंडितों से संयम बरतने की अपील करते हुये कहा था कि सरकार उनकी सुरक्षा और हितों की रक्षा करेगी