कोरोना काल के 2 साल बाद फिर शुरू होगी कावड़ यात्रा, कावड़ियों को लेकर फरीदाबाद पुलिस का मास्टर प्लान
कोरोना काल के चलते पिछले 2 साल से कावड़ यात्रा पर रोक लगाई गई थी। 14 जुलाई से एक बार फिर कावड़ियों का आना जाना शुरू हो जाएगा।

फरीदाबाद: कोरोना काल के चलते पिछले 2 साल से कावड़ यात्रा पर रोक लगाई गई थी। 14 जुलाई से एक बार फिर कावड़ियों का आना जाना शुरू हो जाएगा। फरीदाबाद में कावड़ यात्रा को लेकर फरीदाबाद पुलिस ने भी अपनी तैयारियां शुरू कर दी है। फरीदाबाद में ट्रैफिक में कोई दिक्कत न हो इसके लिए सभी थानो की पुलिस तैनात रहेगी। 15 दिन तक डे नाईट ढ़ाई सौ के करीब पुलिस तैनात रहेगी। इस काँवड़ यात्रा को लेकर क्या है ट्रैफिक पुलिस का प्लान जिससे ना तो यातायात बाधित हो और ना ही कावड़िए परेशान हो। फरीदाबाद में कांवड़ यात्रा के 7 प्रमुख मार्ग हैं, जिसमे आउटर बाईपास पर दिल्ली -मुंबई कोरिडोर का काम होने के चलते यात्रा मार्ग निकलने के लिए फरीदाबाद पुलिस अधिकारी संबंधित अधिकारियों से मीटिंग कर रहे हैं।
बता दें 26 जुलाई को शिव चतुर्दशी होने के चलते जल अभिषेक होगा और इसी के चलते कावड़िये गंगाजल लाने के लिए 14 जुलाई से अपनी यात्राएं शुरू करेंगे। फरीदाबाद में भी गंगा से जल लाने वाले और फरीदाबाद से गुजरने वाले कांवड़ियों की काफी संख्या रहती है। इसी के चलते फरीदाबाद पुलिस ने चाक चौबंद प्रबंध किए हैं। फरीदाबाद पुलिस ने कावड़ियों के लिए रूट तय करने के लिए नेशनल हाईवे के अधिकारी एवं जो फरीदाबाद का बाईपास रोड है उस पर दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस हाईवे का काम चल रहा है, उनके अधिकारी से भी बातचीत होगी कि किस तरह कावड़ियों के लिए एक सेफ पैसेज दिया जा सके। फरीदाबाद पुलिस पीआरओ ने बताया कि 14 जुलाई से शुरू होने वाली इस कावड़ यात्रा के लिए 2200 से 2500 पुलिस अधिकारी व कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। इन सभी अधिकरियों की डे-नाइट ड्यूटी लगाई जाएगी। वहीं इसका अभिषेक 26 जुलाई को किया जायेगा। साथ ही उनकी मेडिकल सुविधाओं की देखरेख भी की जाएगी। फरीदाबाद पुलिस सभी शिवभक्तों के १५ दिन तक उनकी यात्रा में मुस्तैद रहेगीं। सभी कावड़ियों के लिए कूलर पंखे और खान पान का पूरा इंतज़ाम किया जायेगा। जिन भक्तों की तबियत खराब हो जाएगी या पैरो में छालें पद जायेगे उनके लिए भी मेडिकल टीम तैयार की जाएगी।