केदारनाथ यात्रा: श्रद्धालुओं की तादाद में तीन गुना उछाल
करीब डेढ़ लाख से ऊपर यात्री कर चुके बाबा केदार के दर्शन

केदारनाथ यात्रा का आज 6वां दिन है। बताया जा रहा है कि करीब डेढ़ लाख से ऊपर यात्री बाबा केदार के दर्शन कर चुके हैं. लगातार बढ़ रही यात्रियों की संख्या ने प्रशासन के सामने भी कई चुनौतियां खड़ी कर दी हैं। विश्व विख्यात ग्यारहवें ज्योतिर्लिंग बाबा केदार के दर्शनों के लिए आने वाले यात्रियों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है. साल 2019 की तुलना में यहां आने वाले यात्रियों की संख्या में तीन गुना वृद्धि हुई है. लगातार बढ़ रही यात्रियों की संख्या ने प्रशासन के सामने भी कई चुनौतियां खड़ी कर दी हैं. ऐसे में प्रशासन ने अब केदारनाथ में रहने-खाने के साथ ही अतिरिक्त शौचालय और पेयजल की व्यवस्था करनी शुरू कर दी है.
केदारनाथ यात्रा का आज 6वां दिन है करीब डेढ़ लाख से ऊपर यात्री बाबा केदार के दर्शन कर चुके हैं। 2019 में 6 महीने की यात्रा में सबसे अधिक 10 लाख यात्री केदारनाथ पहुंचे थे. 2019 की तुलना में 2022 में केदारनाथ यात्रा 3 गुना अधिक बढ़ चुकी है। केदारनाथ धाम में मात्र 7 से 8 हजार यात्रियों के रूकने की व्यवस्था है जबकि धाम जाने वाले यात्रियों की संख्या 18 से 20 हजार के करीब है।
मौसम खराब होने के कारण कई यात्री नीचे नहीं लौट पा रहे हैं. हेली सर्विस भी मौसम खराब होने के कारण दोपहर बाद नहीं चल पा रही है. ऐसे में केदारनाथ धाम में रात के समय रहने वाले यात्रियों की संख्या बढ़ गई है और प्रशासन के सामने परेशानियां भी खड़ी हो गई हैं।