कोविंद दो दिवसीय दौरे पर बेंगलुरु पहुंचे

राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद सोमवार को बेंगलरु की दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे।

कोविंद दो दिवसीय दौरे पर बेंगलुरु पहुंचे

बेंगलुरु 13 जून  राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद सोमवार को बेंगलरु की दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे।

वायु सेना की विशेष उड़ान से एचएएल हवाई अड्डे पर पहुंचे कोविंद का राज्यपाल थावरचंद गहलोत, मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने गर्मजोशी से उनका स्वागत किया और उनका मैसूर की पगड़ी, रेशमी शॉल और हार पहनाकर अभिनंदन किया।

राष्ट्रपति आज शाम नेशनल मिलिट्री स्कूल की प्लेटिनम जुबली में शामिल होंगे। कोविंद मंगलवार को  इस्कॉन परिसर में निर्मित  राजाधिराज गोविंदा मंदिर के लोकापर्ण समारोह में शामिल होंगे। इसके बाद राष्ट्रपति गोवा के लिए रवाना होंगे।

राष्ट्रपति 15 जून को दिल्ली लौटने से पहले गोवा के नए राजभवन की आधारशिला रखेंगे।