सवाल करना सीख लो, तो बदलाव आपके पीछे पीछे चलने लगेगा : लक्ष्य

लक्ष्य के यूथ कमांडरों ने लगभग पांच किलोमीटर की एक बाईक रैली भी निकाली, जो कई गांवों से होती हुई कार्यक्रम स्थल पर पहुंची l लक्ष्य कमांडरों ने महापुरुषों के सम्मान में जोशीले नारे भी लगाए उनका जोश देखते ही बन रहा था जो भविष्य के बदलाव की ओर इशारा कर रहा था l

सवाल करना सीख लो, तो बदलाव आपके पीछे पीछे चलने लगेगा : लक्ष्य
लखनऊ (हिंदुस्तान तहलका): भारतीय समन्वय संगठन (लक्ष्य) की लखनऊ टीम ने  "लक्ष्य 100 संपर्क कार्यालय" अभियान के तहत ग्राम – बाहरगांव, तहसील बक्शी का तालाब जिला लखनऊ उत्तर प्रदेश में लक्ष्य कमांडर प्रेम कुमार जी के निवास स्थान पर लक्ष्य संगठन के 29वें संपर्क कार्यालय का उद्घाटन किया तथा गांव में एक जागरूकता रैली भी निकाली तथा एक कैडर कैंप का आयोजन भी किया जिसमें कई गांवों के लोगों ने विशेषतौर से महिलाओं व युवाओं ने बढ़चढकर हिस्सा लिया l

इस अवसर पर लक्ष्य के यूथ कमांडरों ने लगभग पांच किलोमीटर की एक बाईक रैली भी निकाली, जो कई गांवों से होती हुई कार्यक्रम स्थल पर पहुंची l लक्ष्य कमांडरों ने महापुरुषों के सम्मान में जोशीले नारे भी लगाए उनका जोश देखते ही बन रहा था जो भविष्य के बदलाव की ओर इशारा कर रहा था l

सवाल करना सीख लो, तो बदलाव आपके पीछे पीछे चलने लगेगा अर्थात् हमें अपने अधिकारों के लिए सरकारों से, अपने नेताओं से, शासन प्रशासन से सवाल करने होंगे l

हम लोग असहाय लाचार होकर अपने अधिकारों का हनन होते देखते रहते है तथा शोषण सहन करते रहते है लेकिन उसका विरोध करने का साहस नहीं कर पाते है। बस सवाल करने तथा विरोध करने का साहस जुटा लो तो अपकी दशा बदल जायेगी। यह बात लक्ष्य कमांडरों ने अपने संबोधन में कही l

उन्होंने लक्ष्य संगठन के गांव गांव में खोले जा रहे संपर्क कार्यालयों पर भी विस्तार से चर्चा की l 

इस कार्यक्रम में रेखा आर्या, संघमित्रा गौतम, मुन्नी बौद्ध, राजकुमारी कौशल, देवकी बौध्द, कंचन नैना, बबिता सेन, फूलमती गौतम, ज्योति गौतम, अशोक कुमार जी,मोहित गौतम,अमित गौतम, विनय प्रेम, ऋषभ श्रीवास,आकाश गौतम, कालीचरण भारतीय, विमलेश गौतम, राहुल गौतम,राम सनेही, धीरेन्द्र कुमार, रमेश चन्द्र,मधुराम   प्रधान, प्रेम कुमार, धर्म राज,राजू गौतम, शैलेन्द्र आर्या, शैलेन्द्र राजवंशी, संदीप कुमार ने हिस्सा लिया l