सूरत क्राइम ब्रांच का लाइव ऑपरेशन, फिल्मी अंदाज में पुलिस ने चिकलीघर गैंग के सदस्यों को दबोचा
दरसल यह वीडियो गुजरात के सूरत का है, जहां क्राइम ब्रांच की एक टीम ने चिकलीघर गैंग के सदस्यों को पकड़ने के लिए सड़क पर ही जाल बिछाया और उन्हें धर दबोचा।

गुजरात, 29 जून आपने फिल्मों में और खासकर साउथ की फिल्मों में देखा होगा कि गुंडे जब भी हीरो या फिर किसी अन्य कैरेक्टर को पीटने के लिए जाते हैं तो बंदूक नहीं बल्कि लाठी-डंडे लेकर जाते हैं। उन लाठी-डंडों से ही उनकी लड़ाई शुरू होती है और उन्हीं पर खत्म भी हो जाती है। लेकिन क्या आपने कभी पुलिसवालों को ये करते देखा है। पुलिस ने बदमाशों के एक गैंग को एकदम अनोखे अंदाज में पकड़ा है। उन्होंने न सिर्फ लाठी-डंडे बल्कि बदमाशों को पकड़ने के लिए बुल्डोजर का भी इस्तेमाल किया है। अगर बुल्डोजर नहीं होता तो शायद बदमाश वहां से भाग निकलते।
वीडियो को देख कर आप भी पुलिसवालों का तरीका देख कर हैरान हो जाएंगे। जिस तरीके से पुलिसवालों ने कुख्यात बदमाशों को पकड़ा है, वो बेहद चौंकाने वाला है। यही कारण है कि ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ है।
दरसल यह वीडियो गुजरात के सूरत का है, जहां क्राइम ब्रांच की एक टीम ने चिकलीघर गैंग के सदस्यों को पकड़ने के लिए सड़क पर ही जाल बिछाया और उन्हें धर दबोचा। पुलिस का यह पूरा ऑपरेशन कैमरे में कैद हो गया, जिसे देख कर लोगों को फिल्मों की याद आ गई। पुलिस ने बताया कि ये अपराधी कुल 16 अपराधों को अंजाम दे चुके थे। चिकलीघर गैंग के अपराधी लूट की वारदात को अंजाम देने में माहिर हैं और कई वारदातों को अंजाम दे चुके हैं।