Monday, December 23, 2024
No menu items!
spot_img
Homeदिल्ली NCRफरीदाबादFaridabad News: Loksabha Election को लेकर सीईओ जिला परिषद सतबीर मान ने...

Faridabad News: Loksabha Election को लेकर सीईओ जिला परिषद सतबीर मान ने दिया अधिकारियों को प्रशिक्षण

हिन्दुस्तान तहलका / संवाददाता

फरीदाबाद – जिलाधीश विक्रम सिंह के कुशल मार्गदर्शन में भारत निर्वाचन आयोग की हिदायतों के अनुसार सीईओ जिला परिषद सतबीर मान ने कहा कि लोकतंत्र को मजबूत बनाने में प्रशासनिक तथा पुलिस अधिकारियों की अहम भूमिका होती है। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 18वीं लोकसभा के लिए आदर्श आचार संहिता की घोषणा के तुरंत बाद अधिकारियों को इसके लिए अपने आप को पूरी तैयारी करना होगा। लोक सभा चुनाव पूरी पारदर्शिता व निष्पक्षता से कराना हम सब की जिम्मेदारी बनती है। इसके लिए भारत निर्वाचन आयोग ने सभी अधिकारियों को गंभीरता पूर्वक कार्य करने के निर्देश दिये हैं।

सीईओ जिला परिषद सतबीर मान वीरवार आज वीरवार को सैक्टर-12 के कन्वेंशन हाल में आयोजित इस संदर्भ में अधिकारियों को दिये जा रहे प्रशिक्षण में भारत निर्वाचन आयोग की प्रकिया के बारे में प्रशिक्षण दे रहे थे। उन्होंने कहा कि हमें चुनाव के लिए मानसिक रूप से पहले तैयार होना चाहिये। निष्पक्ष चुनाव के लिए हमें बहुत चुनाव की हैंड बुक का अध्ययन करना होगा। इनका अध्ययन अभी से गम्भीरता करना होगा। वहीं पुलिस और प्रशासनिक आपसी तालमेल करके चुनाव प्रक्रिया से जुड़ी सभी गतिविधियों को बेहतर तरीके से क्रियान्वित करना सुनिश्चित करें।

उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार जिन अधिकारियों की आगामी लोकसभा आम चुनाव- 2024 में ड्यूटियां लगाई गई हैं। उन अधिकारियों के दायित्व के बेहतर क्रियान्वयन के लिए इस कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है । जिसमें उनकी ड्युटियों और उनके जिम्मेवारियों बारे उन्हें विस्तार पूर्वक ट्रेनिंग दी गई है। ट्रेनिंग कार्यक्रम लोकसभा आम चुनाव- 2024 में जिला फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र के लिए लगाए गए नोडल अधिकारी, सुपरवाइजर ऑफिसर, मजिस्ट्रेट और एमसीएमसी कमेटी, मॉनिटरिंग कमेटी, चुनाव खर्च सहित जिन जिन अधिकारियों की जहां ड्युटियां लगी है, उन अधिकारीयों ने एक दिवसीय कार्यशाला में भाग लिया।

प्रशिक्षण के दौरान पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों को सम्बोधित करते हुए कहा सीईओ ने कहा कि उन्हें यह भी जानना चाहिये कि किसी गांव या शहर  अन्य स्थान पर गत चुनाव में चुनाव का बहिष्कार तो नहीं किया व अगर किया है तो उसके कारण क्या रहे थे। उन्हें चुनाव के दौरा फ्लाइंग स्कवैड, निगरानी टीम की भमिका के अलावा किन-किन धाराओं के तहत प्रत्याशी पर किन स्थितियों में मामला दर्ज किया जा सकता है पर भी प्रशिक्षित किया। उन्होंने चुनाव संंबंधित हैड बुक का अध्ययन करने का भी अधिकारियों को सुझाव दिया।

सीईओ ने आज प्रशिक्षणार्थी में सैक्टर आफिसर, परिजाइडिग अधिकारी की चुनाव में क्या भूमिका होती है। पोलिग पार्टी, रैडमाईजेशन, पीडब्ल्युडी वोटर क्या होता है इसकी क्या विशेषता होती है, टैंडर वोट क्या होता है, रिफयूज वोट क्या होता है। उन्होंने अधिकारियों को पिंक बुथ, मॉड्रन बुथ के बारे में भी विस्तार पूर्वक जानकारी दी। एस्टेट आफिसर्स सिद्धार्थ दहिया, डिप्टी सीईओ परमेन्दर सिंह, चुनाव तहसीलदार सहित अन्य पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी प्रशिक्षण शिविर में मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

Translate »