महाबली नीरज चोपड़ा ने एक बार फिर तोड़ा अपना ही रिकार्ड, अब तक तोड़ चुके इतने रिकार्ड

रिकार्ड तोड़ने में माहिर नीरज चोपड़ा ने एक और नेशनल रिकार्ड तोड़ दिया।

महाबली नीरज चोपड़ा ने एक बार फिर तोड़ा अपना ही रिकार्ड, अब तक तोड़ चुके इतने रिकार्ड

रिकार्ड तोड़ने में माहिर नीरज चोपड़ा ने एक और नेशनल रिकार्ड तोड़ दिया। नीरज चोपड़ा ने 15 दिन में दूसरी बार ये कारनामा कर दिखाया। ओलंपिक 2020 में देश का नाम उंचा करने वाले नीरज ने एक नया मुकाम हासिल किया है। नीरज चोपड़ा ने 89.94 मीटर का थ्रो करके एक बार फिर नेशनल रिकॉर्ड तोड़ दिया है। वहीं 90 मीटर के निशान से सिर्फ 6 सेंटीमीटर कम रह गए। जबकि नीरज ने 15 दिन पहले ही पावे नुरमी खेलों में  89.30 मीटर दूर भाला फेंककर रिकार्ड बनाया था। नीरज चोपड़ा पहली बार में ही बड़ी राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में स्वर्ण पदक जीतने में माहिर हैं। 2016 में अंडर-20 विश्व प्रतियोगिता में 86.48 मीटर भाला फेंककर विश्व रिकार्ड बनाने के साथ-साथ हरियाणा के जींद के सच्चा खेड़ा गांव के राजेंद्र नैन का 2015 में बनाया गया 82.23 का राष्ट्रीय रिकार्ड भी तोड़ा दिया था।

2015 में तोड़ा रिकार्ड

2015 में नेशनल गेम्स में नीरज ने 82.23 भाला फेंक कर इंडिया रिकार्ड बनाया था। इस मुकाबले में नीरज पांचवें स्थान पर रहे। 2016 में सैफ गेम्स में नीरज ने उनके रिकार्ड की बराबरी कर ली और 2016 में अंडर-20 विश्व भाले फेंक प्रतियोगिता में रिकार्ड तोड़कर नए स्टार के तौर पर राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर छा गए।

ओलिंपिक में तोड़ा रिकार्ड

नीरज चोपड़ा ने ओलिंपिक में 87.58 मीटर का थ्रो कर नेशनल रिकार्ड बनाया था। इस थ्रो के दम पर ही उन्होंने टोक्यो में ऐतिहासिक गोल्ड मेडल हासिल किया था।

कामनवेल्‍थ में तोड़ा रिकार्ड

2018 में नीरज ने कामनवेल्थ गेम्स में खेलते हुए स्वर्ण पदक जीता था। 2018 में जकार्ता में हुए एशियाई खेल में 88.06 मीटर की दूरी तक भाला फेंका और स्वर्ण पदक जीता। यह उनका नया रिकार्ड रहा। वहीं 2021 में फेडरेशन कप में 88.07 मीटर तक भाला फेंक नया नेशनल रिकार्ड बनाया। 

फिनलैंड में पावो नुरमी गेम्स में तोड़ा रिकार्ड

फिनलैंड में पावो नुरमी गेम्स में नीरज ने दूसरे प्रयास में 89.30 मीटर का थ्रो किया था। उन्होंने 89.30 मीटर के अपने सर्वश्रेष्ठ थ्रो के साथ सिल्वर मेडल जीता। उन्‍होंने अपना ही रिकार्ड तोड़ा था।