हिंदुस्तान तहलका / योगेश भारद्वाज
खोल – खोल मंडल भाजपा (BJP) के प्रधान जीतू चैयरमेन ने कहा है कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिस तरह माजरा एम्स का शिलान्यास किया है, इसी तरह ही वो केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह के बुलावे पर यहां आकर इस एम्स का निर्माण हो जाने के बाद लोकार्पण भी करेंगे।
जीतू चैयरमेन ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद भी यही कहा कि हम ही इस एम्स का लोकार्पण करेंगे। उन्होंने कहा कि केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह और सहकारिता मंत्री डॉक्टर बनवारीलाल के अथक प्रयास ओर संघर्ष का ही परिणाम है कि माजरा में एम्स का शिलान्यास हो पाया।