जम्मू-कश्मीर के रामबन में बड़ा हादसा, निर्माणाधीन सुंरग ढहाने से मलबे में 8 से 10 लोग फंसे
श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के रामबन में बड़ा हादसा हुआ है, जहां पर मेकरकोट इलाके में खोनी नाला में एक निर्माणाधीन सुरंग का एक हिस्सा गिरने से 8 से 10 लोगों के फंसे होने की आशंका है।

श्रीनगर: रामबन के मेकरकोट इलाके में जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग के खूनी नाला पर देर रात एक हादसा हो गया। यहां एक निर्माणाधीन सुरंग का एक हिस्सा ढहा, 6-7 लोगों के फंसे होने की आशंका है। जिनमें से चार को बचा लिया गया है. हालांकि एक व्यक्ति को बचा लिया गया है। राहत और बचाव अभियान जारी है। रामबन के डिप्टी कमिश्नर ने उक्त जानकारी दी।
हादसे की जानकारी देते हुए अधिकारियों ने बताया कि पुलिस और सेना की मदद से तुरंत संयुक्त बचाव अभियान शुरु किया है। इस घटना में सुरंगल का एक हिस्सा ऑडिट के दौरान ढह गया। सुरंग के आगे के हिस्से की तरफ खड़े बुलडोजर और ट्रक समेत कई वाहन और मशीनें क्षतिग्रस्त हो गई हैं. अधिकारियों ने आगे बताया कि इस हादसे के बाद फंसे लोग ऑडिट का काम करने वाली कंपनी के ही लोग हैं।