उत्तराखंड में पश्चिम बंगाल के पांच पर्यटकों की मौत पर ममता ने जताया शोक

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार को पश्चिम बंगाल के उन पांच पर्यटकों की मौत पर शोक जताया, जो उत्तरकाशी (उत्तराखंड) जाते समय सड़क हादसे का शिकार हो गए थे।

उत्तराखंड में पश्चिम बंगाल के पांच पर्यटकों की मौत पर ममता ने जताया शोक

कोलकाता, 26 मई  पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार को पश्चिम बंगाल के उन पांच पर्यटकों की मौत पर शोक जताया, जो उत्तरकाशी (उत्तराखंड) जाते समय सड़क हादसे का शिकार हो गए थे।

मुख्यमंत्री ने ट्वीट करते हुए कहा, 'उत्तरकाशी (उत्तराखंड) जाते समय टिहरी के पास सड़क दुर्घटना में बंगाल के पांच पर्यटकों की मौत की खबर से चिंतित हूं।'

उन्होंने लिखा,'हमारा प्रशासन एम्स ऋषिकेश में शवों को संरक्षित किए जाने, मृतकों के परिजनों को यहां से दिल्ली और फिर वहां से ऋषिकेश भेजे जाने और उन्हें पार्थिव शरीर को अपने साथ ले आने में मदद करने के लिए दिल्ली और कोलकाता के अधिकारियों के साथ समन्वय कर रहा है।

सुश्री बनर्जी ने मृतकों के परिवार के प्रति संवदेना और एकजुटता जाहिर किया है।

पुलिस ने कहा कि उत्तराखंड के उत्तरकाशी-टिहरी गढ़वाल जिले की सीमा के पास राष्ट्रीय राजमार्ग-94 पर बुधवार को वाहन के अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरने से छह लोगों की मौत हो गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, खाई में गिरने के बाद गाड़ी में आग लग गई और इस दुर्घटना में चालक सहित सभी छह पर्यटकों की मौत हो गयी। चालक को छोड़कर ये सभी पांच पर्यटक कोलकाता के रहने वाले हैं। ये सभी यमुनोत्री दर्शन के लिए जा रहे थे।

मृतकों की पहचान 24 परगना (पश्चिम बंगाल) निवासी प्रदीप दास, कोलकाता निवासी नीलेश भूनिया, मदन मोहन भिनिया, उनकी पत्नी झुमुर भूनिया और देवमाल्या देव नाथ के रूप में हुई है।

मृतकों में उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के मुखवा पट्टी निवासी प्रेमदास के पुत्र आशीष भी शामिल है, जो वाहन चालक था। पुलिस ने शवों को बरामद कर लिया है।

जिला अधिकारियों ने कहा कि यमुनोत्री जाने के रास्ते बोलेरो कार ने नियंत्रण खो दिया और सड़क किनारे दीवार तोड़कर 100 मीटर गहरी खाई में गिर गई।