फरीदाबाद, 10 जुलाई।
मकान बनाने के बाद बढ़ा कर्ज, तीन लाख की मांगी रंगदारी || डॉक्टर की शिकायत पर क्राइम ब्रांच ने दबोचा आरोपी
घर बनाने के लिए लिया गया कर्ज जब सिर पर चढ़ गया, तो फरीदाबाद के एक युवक ने रंगदारी का रास्ता अपना लिया। आरोपी ने एक डॉक्टर से 3 लाख रुपये की रंगदारी मांग ली। डॉक्टर ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद क्राइम ब्रांच ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
डॉक्टर को जान से मारने की दी थी धमकी-
पलवल के सरलागढ़ निवासी डॉक्टर मुकेश ने पुलिस को बताया कि उनका क्लीनिक सोहना पुल के पास ‘डॉ. लाल’ के नाम से चलता है। 29 जून को उनके मोबाइल पर एक मैसेज आया, जिसमें सीधे तौर पर तीन लाख रुपये की मांग की गई। मैसेज में यह भी लिखा था कि यदि रकम नहीं दी गई तो जान से मार दिया जाएगा और पुलिस को बताने पर अंजाम भुगतने की धमकी दी गई।
बोर्ड से नंबर लेकर भेजा मैसेज-
जांच में सामने आया कि आरोपी गजेंद्र, मूल रूप से राजस्थान के दतालोटी गांव का रहने वाला है और हाल ही में उसने वहां एक नया मकान बनवाया है। इस दौरान उस पर भारी कर्ज चढ़ गया। कर्ज चुकाने के लिए उसने रंगदारी मांगने की योजना बनाई।
गजेंद्र ने डॉक्टर के क्लीनिक के बाहर लगे बोर्ड से उनका मोबाइल नंबर लिया और अपने मोबाइल से धमकी भरा मैसेज भेजा। आरोपी ग्रेजुएट है और अकेले ही इस वारदात को अंजाम देने की कोशिश कर रहा था।
क्राइम ब्रांच ने किया गिरफ्तार, फोन बरामद-
डॉक्टर की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की और क्राइम ब्रांच को केस सौंपा गया। कॉल डिटेल्स और लोकेशन ट्रैक करते हुए पुलिस ने गजेंद्र को फ्रेंड्स कॉलोनी से गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने आरोपी के पास से वह मोबाइल फोन भी बरामद कर लिया, जिसका इस्तेमाल कर उसने धमकी भेजी थी। गजेंद्र को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है।