गृह मंत्री अमित शाह के साथ मनोज सिन्हा मीटिंग
दिल्ली में कश्मीर में हिंदुओं की हत्याओं पर गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में दिल्ली में बैठक हुई है।

दिल्ली 2 जून, दिल्ली में कश्मीर में हिंदुओं की हत्याओं पर गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में दिल्ली में बैठक हुई है। पहले राउंड की मीटिंग खत्म हो चुकी है और एक बार फिर से दोबारा मीटिंग शुरू हो चुकी है। जम्मू कश्मीर को लेकर हो रही बैठक में जम्मू कश्मीर के उप-राज्यपाल मनोज सिन्हा, पुलिस प्रमुख दिलबाग सिंह जम्मू कश्मीर के मुख्य सचिव के अलावा रॉ के चीफ सामंत गोयल, आईबी प्रमुख अरविंद कुमार के अलावा सैन्य और सुरक्षाबलों के वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल हुए है। बैठक के बाद कश्मीर घाटी में हिंदू अल्पसंख्यकों एवं सरकारी कर्मचारियों की सुरक्षा के लिए कोई फैसला लिया जा सकता है।
बता दे बीते 5 महीने में जम्मू कश्मीर में 16 हत्याएं आतंकवादी कर चुके हैं और उनसे निपटना सुरक्षा बलों के लिए चुनौती बनता जा रहा है। ऐसे में केंद्र सरकार से अल्पसंख्यकों को उम्मीद है कि वह उनकी सुरक्षा के लिए कोई कदम उठाएगी। इससे पहले जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने इसी सप्ताह फैसला लिया था कि हिंदू कर्मचारियों को सुरक्षित स्थानों पर ही पोस्टिंग मिलेगी। उन्हें जिला मुख्यालयों में ही तैनात किया जाएगा। लेकिन कुलगाम में बैंक के अंदर घुसकर प्रबंधक विजय कुमार की हत्या किए जाने के बाद चिंताएं बढ़ गई हैं।
सवाल यह उठ रहा है कि आखिर कश्मीर में किस स्थान पर अल्पसंख्यक सुरक्षित हैं। इसके बाद से ही कश्मीरी पंडित और अल्पसंख्यक हिंदू खौफ के साये में हैं। जम्मू में लगातार प्रदर्शन चल रहे हैं और सरकारी कर्मचारियों की मांग है कि उन्हें कश्मीर नहीं जाना है और उनके जिले में ही उन्हें तैनाती दी जाए। अल्पसंख्यक हिंदू समुदाय के लोग सुरक्षा की मांग कर रहे हैं। इसके अलावा बड़ी संख्या में लोग कश्मीर वैली से पलायन भी कर रहे हैं।