मैनुफक्चरर्स एसोसिएशन फरीदाबाद ने उद्योगपतियों के साथ मिलकर मनाया आज़ादी का अमृत महोत्सव

रमणीक प्रभाकर ने कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डीएलएफ लिमिटेड गुरुग्राम के सीनियर वाईस प्रेजिडेंट अमित कैकेर, वशिष्ट अतिथि के रूप में इंडो ऑटोटेक लिमिटेड के सीएमडी एसके जैन और सुपर स्क्रू प्राइवेट लिमिटेड के सीएमडी शम्मी कपूर का स्वागत किया।

मैनुफक्चरर्स एसोसिएशन फरीदाबाद ने उद्योगपतियों के साथ मिलकर मनाया आज़ादी का अमृत महोत्सव

फरीदाबाद ( हिंदुस्तान तहलका ) :  मैनुफक्चरर्स एसोसिएशन फरीदाबाद ने डीएलएफ गुरुग्राम के साथ मिल कर गोल्डन गैलेक्सी होटल में एक सेमिनार का आयोजन किया साथ ही आजादी का अमृत महोत्स्व मनाया। एमएएफ के महासचिव रमणीक प्रभाकर ने डीएलएफ लिमिटेड गुरुग्राम  से आए अमित कैकेर , राहुल सिंह चौहान, गौरव डबास, संचित कुलश्रेष्ठ व डीएलएफ लिमिटेड गुरुग्राम की टीम और सदस्यों का स्वागत किया।

--------------------------------------------------------

 

2 महीनों में तकरीबन 35 नए मेंबर्स जुड़े

रमणीक प्रभाकर ने कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डीएलएफ लिमिटेड गुरुग्राम के सीनियर वाईस प्रेजिडेंट अमित कैकेर, वशिष्ट अतिथि के रूप में इंडो ऑटोटेक लिमिटेड के सीएमडी एसके जैन और सुपर स्क्रू प्राइवेट लिमिटेड के सीएमडी शम्मी कपूर का स्वागत किया। सभा के दौरान उन्होंने बताया कि एसोसिएशन में पिछले 2 महीनों में तकरीबन 35 नए मेंबर्स जुड़े है। साथ ही एमएएफ के प्रधान सुखदेव सिंह के कार्यकाल में हमने बहुत से सामाजिक कार्य किये गए है।  

--------------------------------------------------------

तीन दिनों में 20 करोड़ घरों में तिरंगा फहराने की योजना

उन्होंने सभी से पीएम मोदी द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत 13 से 15 अगस्त तक 'हर घर तिरंगा' अभियान चलाने की अपील की।  उन्होंने बताया कि इसके तहत इन तीन दिनों में 20 करोड़ घरों में तिरंगा फहराने की योजना है। इसी के मद्देनजर फ्लैग कोड यानी ध्वज संहिता में बदलाव किया गया है। इस बदलाव के बाद अब दिन और रात, दोनों समय तिरंगा फहराया जा सकता है। पहले सूर्योदय से सूर्यास्त तक ही तिरंगा फहराया जा सकता था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के अभियान के तहत सभा में उपस्थि सभी उद्योगपतियों ने एकसाथ खड़े होकर एक साथ तिरंगा फहराया जाये। जोकि बहुत ही निराला दृश्य था।  उन्होंने कहा आज तक के इतिहास में आज पहली बार ऐसा हुआ है की एक साथ इतने सारे झंडे फहराए गए है। फरीदाबाद के जिला उपायुक्त व रेड क्रॉस सोसाइटी के आदेश अनुसार 500 झंडे भी बांट  दिए गए है। उन्होंने कहा कि इस पहल के पीछे का विचार लोगों के दिलों में देशभक्ति की भावना जगाना और भारतीय राष्ट्रीय ध्वज के बारे में जागरूकता को बढ़ावा देना है।

--------------------------------------------------------

GST में हुए बदलाव को लेकर सरकार से एमएएफ करेगा अपील 

एमएएफ के प्रधान सुखदेव सिंह ने कहा कि हमारी टीम बहुत अच्छा कार्य कर रही।  उन्होंने  GST  में हुए बदलाव को लेकर सरकार से कुछ राहत लेने की अपील की।  30 सितम्बर के बाद जेनसेट पर पूर्णतः बैन लगने के बारे में बताया और कहा की हम सरकार से इसके लिए भी अपील करेंगे की उद्योगों में  आपूर्ति की जाए। एमएएफ पैनल के CA राम लक्ष्य ने GST में हुए बदलाव के बारे में विस्तृत जानकारी दी। आपने कहा कि 18 जुलाई से फैसले लागू होने के बाद पैक और लेबल वाले खाद्य पदार्थ जैसे आटा, पनीर और दही शामिल हैं, इन पर 5 प्रतिशत जीएसटी (GST) देना होगा। अब 5,000 रुपये से अधिक किराये वाले अस्पताल के कमरों पर भी जीएसटी देना होगा। इसके अलावा 1,000 रुपये प्रतिदिन से कम किराये वाले होटल के कमरों पर 12 प्रतिशत के ह‍िसाब से टैक्‍स लगाने का प्रावधान क‍िया गया है और भी कई महत्वपूर्ण जानकारिया दी।

--------------------------------------------------------

एचके बत्रा को FICCI का प्रधान बनाने पर किया गया सम्मानित 

एमएएफ पैनल के सुनील मंगला ने इनकम टैक्स के बारे में विस्तार से महत्वपूर्ण जानकारिया दी। एडवोकेट प्रिटी जैन ने चेक बाउंस होने पर क्या एक्शन ले सकते है उसके बारे में बहुत ही महत्वपूर्ण जानकारिया दी। विनोद गर्ग,CMD, ASA Perfect Pack ने वाटर कंज़र्वेशन के बारे में बतलाया और सरकार द्वारा  दिए गए कड़े आदेशों से भी अवगत करवाया।  उन्होंने कहा कि सरकार अब बहुत सख्त हो गई है।  इस नियम के तहत न आप जमीन से अवैध  बोरिंग करके पानी नहीं निकाल सकते है न ही गंदा पानी जमींन के अंदर डाल सकते है।  राहुल सिंह चौहान, AGM  Sales , DLF Ltd , Gurugram ने ओखला प्रोजेक्ट के बारे में जानकारी दी।  एचके बत्रा को FICCI का प्रधान बनाये जाने पर सभी ने बधाई दी और उन्हें विशेष को मोमेंटो देकर उनका अभिवादन किया गया। 

इस दौरान कार्यक्रम में एमएएफ के पूर्व प्रधान नरेश वर्मा में सभी का मीटिंग में आने के लिए आभार व्यक्त किया। इस मोके पर एमएएफ के कोषाध्यक्ष ऋषि त्यागी, सुरेश अग्रवाल, कुलदीप सिंह, मैनेजर HDFC, मोहिंदर पाल, एसएस मित्तल, कुलदीप सिंह, भुवनेश कुकरेजा, धर्मराज, नितिन राज मलिक, संतोष, चेतन शर्मा सहित अनेक सदस्य उपस्थित थे