शिक्षक के रूप में दिखे मरियानी विधायक रूपज्योति कुर्मी, छात्रों को पढ़ाते आए नज़र

विधायक रूपज्योति कुर्मी मरियानी के विद्यालय में शिक्षक के रूप में नजर आ रहे है। शिक्षक के रूप में रूपज्योति छात्रों की अटेंडेंस लेते और पढ़ते हुए नज़र आ रहे है।

शिक्षक के रूप में दिखे मरियानी विधायक रूपज्योति कुर्मी, छात्रों को पढ़ाते आए नज़र

फरीदाबाद (हिंदुस्तान तहलका): विधायक रूपज्योति कुर्मी आए दिन सोशल मीडिया पर छाए रहते है। इसी बीच एक वीडियो सोशल मीडिया पर बड़ी ही तेजी से वाइरल हो रहा है। ये वीडियो जोरहाट के मरियानी विधानसभा क्षेत्र का है। जहां के विधायक रूपज्योति कुर्मी मरियानी के विद्यालय में शिक्षक के रूप में नजर आ रहे है। शिक्षक के रूप में रूपज्योति छात्रों की अटेंडेंस लेते और पढ़ते हुए नज़र आ रहे है।

उन्होंने नवमी और दसवीं कक्षा के छात्राओं को पढ़ाया। ये पहली बार नहीं है जब विधायक रूपज्योति की वीडियो सामने आई। विधायक हर समय सोशल मीडिया पर काफी सुर्खिया बटोरते रहते है। कुछ दिनों पहले बाढ़ से राहत देते समय लोगों के घरों में जाकर खुद अपने पीठ पर राहत सामग्रियों के बोरे उठाते दिखे थे। जिसकी काफी प्रशंसा की गई। बता दें मरियानीवासियों के लिए विधायक कुर्मी हर मुसीबत के समय खड़े रहते है।