लुधियाना के ऑटो पार्ट्स की दुकान में लगी भीषण आग
आग से लाखों का सामान जलकर हुआ खाक , दमकल की 6 गाड़ियां ने आग पर पाया काबू

लुधियाना से एक बड़ी खबर आ रही है। शहर के अति व्यस्त एरिया में के बिल्डिंग के पास आटो पार्ट्स की दुकान में सुबह आग लगी। आग लगने से दुकान में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया है। दमकल विभाग की कई गाड़ियों ने 3 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया है।
स्थानीय लोगों ने दुकान से धुआं निकलते देख दुकान के मालिक और फायर ब्रिगेड को इसकी सूचना दी। सूचना मिलने के तुरंत बाद दमकल विभाग की 6 गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने का प्रयास किया। 3 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया है। लेकिन आग बुझाने के बाद भी कुछ जगह पर अभी भी आग धधक रही है। आग लगने के कारणों का भी पता नहीं चल पाया है आग लगने से दुकानदार का लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। गाैरतलब है कि शहर में गर्मी के माैसम में आग लगने की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं।