पालघर के तारापुर MIDC प्लांट में लगी भीषण आग

MIDC प्लांट में भीषण आग लगने से एक के बाद एक कई ब्लास्ट हुए। आग की तेज लपटों ने सबको डरा दिया।

पालघर के तारापुर MIDC प्लांट में लगी भीषण आग

महाराष्ट्र के पालघर से भयानक आग लगने की खबर है। यहां MIDC प्लांट में भीषण आग लगने से एक के बाद एक कई ब्लास्ट हुए। आग की तेज लपटों ने सबको डरा दिया। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस और बचाव दल पहुंच गया। हादसे में अभी किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं है। जानकारी के मुताबिक, तारापुर एमआईडीसी के प्रीमीयर कंपनी में कई ब्लास्ट होने के बाद आग लग गयी। 

इस दौरान बड़ी मात्रा में धुआं निकलना शुरू हो गया। आस-पास के लोगों को सांस लेने में मुश्किल होने लगी। अंधेरा होने की वजह से दमकल कर्मियों को आग बुझाने में भी दिक्कत हुई। आग से कंपनी में कई धमाके हुए। धमाके की आवाज़ इतनी तेज थी कि स्थानीय लोग दहशत में आ गए। आग लगने की वजह से कितना नुकसान  हुआ है अभी इसकी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिल पाई है। बताया गया कि आग देर रात को लगी। इस वजह से फैक्ट्री में मजदूरों के नहीं होने की आशंका जताई जा रही है।  दो महीने पहले भी यहां के एक केमिकल फैक्ट्री में भीषण आग लग गई थी। जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई थी।