फरीदाबाद, सेक्टर-22 की एक बेकरी में लगी भीषण आग, लाखों का नुकसान
आग की चपेट में आने से सारा सामान हुआ स्वाह , दमकल की कई गाड़ियों ने आग पर काबू पाया

दिल्ली से सटे फरीदाबाद में देर रात एक बड़ा हादसा हो गया। जहाँ एक बेकरी में आग लगी। दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची। घंटो मुशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। बेकरी में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। आग किस कारण लगी इसका अभी पता नहीं चला है।
मामला सेक्टर-22 गली नंबर 56 का है है जहाँ देर रात बेकरी में अचानक से आग लग गई। लोगों ने इसकी सूचना दमकल विभाग को दी। दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची। दमकलकर्मियों ने घंटो मुशक्कत के बाद इस आग पर काबू पाया। जब तक आग बुझती तब तक बेकरी पूरी जल चुकी थी और बेकरी में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया था। आग किस कारण लगी इसका अभी पता नहीं चला है। बताया जा रहा कि इस आग में लाखों का नुकसान हुआ है।