फरीदाबाद की एक रबड़ फैक्ट्री में भीषण आग लगी। आग से लाखों का नुकसान, कोई जनहानि नहीं हुई
फरीदाबाद एनआईटी के इंडस्ट्रियल एरिये में एक रबड़ की फैक्ट्री में भीषण आग लगी।

दिल्ली से सटे फरीदाबाद में सोमवार की सुबह एक भीषण हादसा हुआ। फरीदाबाद एनआईटी के इंडस्ट्रियल एरिये में एक रबड़ की फैक्ट्री में भीषण आग लगी। आग ने कम्पनी के कुछ हिस्से को अपनी आगोश में ले लिया। दूर दूर तक काले धुंए का गुबार साफ तौर पर देखा जा सकता था। फायर ब्रिगेड की करीब 10 गाड़ियां मौके पर पहुंची। दमकल कर्मियों ने कई घंटों की कड़ी मुशकत के बाद आग पर काबू पाया। इस आग में लाखों का नुकसान तो हुआ है। गनीमत ये रही कि इस आग से कोई जनहानि नहीं हुई है। आग लगने का कारण शॉट सर्किट बताया जा रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
सेक्टर -24 इंडस्ट्रियल एरिये की रबड़ फैक्ट्री है। बताया जा रहा है कि इस फैक्ट्री में रबड़ और थर्मोकोल का काम होता है। आज सुबह अचानक से कम्पनी में लोगों ने धुआं उठता देखा। इससे पहले कोई कुछ समझ पता आग धीरे -धीरे कम्पनी के कुछ हिस्से में फैल गई और भयंकर रूप धारण कर लिया। रबड़ और थर्माकॉल होने के कारण आग फैलती ही जा रही थी। दूर दूर तक काले धुंए का गुबार साफ तौर पर देखा जा सकता था। कम्पनी के कर्मचारियों ने अपने स्तर पर आग बुझाने का भरकस प्रयास किया। इस दौरान आग लगने की सूचना दमकल विभाग को दी गई। शहर के कई जगहों से दमकल की कई गाड़ियों को बुलाया गया। दमकलकर्मियों ने 2 घंटे की कड़ी मशक्क्त के बाद आग पर काबू पा लिया। बता दें कंपनी में रबर बनाने का काम किया जाता था। आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है। आग लगने के कारण कम्पनी को लगभग लाखों का नुकसान हुआ है। गनीमत यह रही कि किसी को किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई है।
बता दें कंपनी में आग लगने की खबर दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है। कुछ दिन पहले ही सरूरपुर की 2 कंपनियों में आग लगी थी। उससे पहले भी मुजेसर की बटन बनाने वाली कंपनी में भी आग लगी थी। इसके साथ ही पहले सेक्टर- 15 में केवल 5 दमकल की गाड़ियां थी। जिसके चलते आग बुझाने के लिए बाकी की गाड़िया बाहर से बुलाई जाती थी. किन्तु अब 10 गाड़िया हो गई है जिससे अब दमकल की गाड़ियों को बाहर से बुलाने की आवयश्कता नहीं पड़ती।