मथुरा अनाज मंडी में लगी भीषण आग , कई दुकान , गाड़िया और दस्तावेज जले
उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में बुधवार की सुबह कृषि उत्पादन मंडी समिति के गल्ला मंडी परिसर में भीषण आग लग गई है।

उत्तरप्रदेश ,29 जून मथुरा जिले में बुधवार की सुबह कृषि उत्पादन मंडी समिति के गल्ला मंडी परिसर में भीषण आग लग गई है। आग लगने की खबर से मंडी में हड़कंप मच गया। आग ने भयानक रूप ले लिया। मंडी में बनी दर्जन भर दुकाने इसकी चपेट में आ गई। कई वाहन भी जल गए है। दमकल विभाग की कई गाड़ियां मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया।
बताया जा रहा है कि आग दो नबर चबूतरे की एक आढ़त में लगी थी। जिसके बाद आग ने भीषण रूप ले लिया। दुकानदार जब तक आग पर काबू पाते। उससे पहले आग ने चबूतरे के पास करीब एक दर्जन दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया । आग के कारण आढ़त व्यापारियों की दुकानें और उनकी दुकानों में रखें लाखों रुपए कीमत के खाद्यान्न के स्टॉक जल गए ।
मंडी समिति में लगी आग के कारण दुकानों का पूरा बारदाना, कई जरूरी कागजात व दुकानों के गल्लों में रखे नकदी भी इसकी चपेट में आ गए। इसके अलावा आढ़त के आसपास खड़े करीब 5 मोटरसाइकिल भी इस आग में चपेट में आ गई। आग लगने की जानकारी लगते ही आढ़त कारोबारी, मंडी प्रशासन के अधिकारी, कर्मचारी और मंडी चौकी पुलिस मौके पर पहुंच गए। उन्होंने दमकल को सूचना दी। थोड़ी ही देर में मौके पर पहुंची चार दमकल की गाड़ियां भी आग बुझाने के प्रयासों में जुटी गई। मंडी में आग किस कारण से लगी यह अभी साफ़ नहीं हो पाया हैं। लेकिन संभावना जताई जा रही है कि आग शार्ट सर्किट की वजह से लगी हो सकती है। कुछ लोगों का कहना है कि किसी ने जलती हुई बीड़ी फैक दी होगी। जिसकी वजह से ये आग लगी होगी। क्योकि मंडी में अधिकतर मजदूर लोग बीड़ी पीते दिखते है। अब तो ये जांच के बाद ही पता चलेगा की आग किस कारण लगी है।