सेना की भर्ती खुलवाने की मांग को लेकर तोशाम में युवाओं का विशाल विरोध-प्रदर्शन

सेना की भर्ती खुलवाने की मांग को लेकर सोमवार को स्थानीय नई अनाज मंडी में नौजवानों ने जबरदस्त विरोध प्रदर्शन किया।

सेना की भर्ती खुलवाने की मांग को लेकर तोशाम में युवाओं का  विशाल विरोध-प्रदर्शन

सेना की भर्ती खुलवाने की मांग को लेकर सोमवार को स्थानीय नई अनाज मंडी में नौजवानों ने जबरदस्त विरोध प्रदर्शन किया। तत्पश्चात कस्बे में विरोध-प्रदर्शन करते हुए उपमंडल परिसर पहुंचकर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। शहीद भगत सिंह क्लब तोशाम द्बारा आयोजित इस कार्यक्रम में हरियाणा लोकगायक कुलबीर दिनौदा केडी ने विशेषतौर पर भाग लिया।

स्थानीय नई अनाज मण्डी में उपस्थित नौजवानों को संबोधित करते हुऐ कुलबीर दिनौदा केडी ने कहा की सरकार को तुरन्त सेना की भर्ती खोलनी चहिये ताकी नौजवान आत्महत्या जैसा कदम ना उठा सके व राष्ट्र की मुख्यधारा का हिस्सा बन सकें। इस मौके पर युवा कलयण संगठन के संरक्षक कमल सिंह प्रधान ने कहा की सेना में लगभग 2 लाख पद रिक्त है। उन्होंने कहा की सरकार तुरन्त भर्ती खोले और उन्होंने कहा की लगातर भर्ती खुलवाने के प्रदर्शन जारी रखेंगे।

इस दौरान शहीद भगत सिंह युवा क्लब तोशाम के प्रधान सन्दीप पंघाल ने कहा की सरकार भर्ती खोलने के साथ-साथ भर्ती में 2 साल उम्र में छुट दी जाए। क्योकि 3 साल से सेना की भर्ती पर रोक लगी हुई है। इस मौके पर मंच का संचालन क्रान्ति, और अनिल शेशमा ने किया। कार्यक्रम के पश्चात सभी नौजवान अनाज मण्डी में एकत्रित होकर कस्बे में विरोध प्रदर्शन करते हुए उपमंडल कार्यालय पहुंचे। उपमंडल कार्यालय में पहुंचकर नारेबाजी के साथ अपनी मांगों को लेकर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा।

इस दौरान एकत्रित नौजवानों में जोश व आक्रोश देखने लायक था। इस मौके पर रमेश पंघाल, राकेश आर्य, युदबीर चेयरमैन, हरदीप टाला, लालू कोच, मा. मनिंद्र पंघाल, मनदीप बहल, अनिल, सोनू बागनवाला, उमेश बागनवाला, ब्रिजेश बाल्मीकि तोशाम, जितेन्द्र पंघाल हिनदू टाइगर फोर्स, सुखबीर सरपंच, सुन्दर कोच, सन्दीप सिवाच पगडी संभाल जट्टा, अमित अलखपुरा, मोहन बिडौला, सोमबीर दुहन, मनीष सरल, राहुल दूहन, सुनील बागनवाला आदि सहित हजारों युवा मौजूद थे।