➡बोले-यूनिवर्सिटी में ड्रेस कोड का पालन नहीं हुआ
हिन्दुस्तान तहलका / शिवांगी चौधरी
मथुरा – डीएम ऑफिस पर यूनिवर्सिटी के खिलाफ कार्यवाही की मांग करते हुए एसडीएम को ज्ञापन सौंपते अखिल भारत हिंदू महासभा के पदाधिकारी।
मथुरा में संस्कृति यूनिवर्सिटी में 21 फरवरी को ब्रज साहित्योत्सव कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इसमें मुस्लिम लड़कियों ने हिजाब पहना। इस बात पर अखिल भारत हिंदू महासभा ने आपत्ति जताई है। पदाधिकारियों ने कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। डीएम को यूनिवर्सिटी के खिलाफ ज्ञापन दिया।
सोमवार को जिलाध्यक्ष छाया गौतम के नेतृत्व में पदाधिकारी और कार्यकर्ता कलेक्ट्रेट पहुंचे। आरोप था कि सभी हिंदू छात्र और छात्रा यूनिवर्सिटी की ड्रेस में पहुंचे। जबकि मुस्लिम छात्राएं हिजाब पहन कर शामिल हुईं। यहां यूनिवर्सिटी की ड्रेस कोड का पालन नहीं किया गया। 25 मार्च 2023 को भी मुस्लिम समुदाय के छात्रों की ओर से खुले में नमाज की गई थी, जिसको लेकर भी प्रदर्शन किया गया था।
प्रदर्शन करने पहुंचे अखिल भारत हिंदू महासभा के पदाधिकारियों ने डीएम को ज्ञापन सौंपते हुए मांग की कि यूनिवर्सिटी प्रबंधन के खिलाफ 4 दिन में कार्यवाही करें। 4 दिन में कार्यवाही न होने पर अखिल भारत हिंदू महासभा विश्वविद्यालय के मुख्य गेट पर धरना प्रदर्शन करेगा। महामंत्री चंद्रकांत पांडे ने कहा कि पहला काम शासन प्रशासन को अवगत कराना था जिसे करा दिया गया है। अगर कार्यवाही नहीं हुई तो प्रदर्शन किया जायेगा।
प्रदर्शन करने पहुंचे युवा जिलाध्यक्ष नीरज गौतम ने कहा पहली गलती को माफ कर दिया था,लेकिन यह गलती दोबारा हुई है इस बार माफ नहीं किया जायेगा। इसका अखिल भारत हिंदू महासभा जवाब देगी। इस अवसर पर बॉबी दीक्षित,सीता अग्रवाल जय प्रकाश सिंह,परशुराम ठाकुर,राकेश सिंह,सोनू,राहुल चौधरी,पंकज ठाकुर आदि उपस्थित रहे।