मौसम विभाग ने जारी किया आरेंज अलर्ट, पानी का बहाव तेज होने से टूटा पुल
मौसम विभाग ने भोपाल व आसपास के जिलों के लिए आरेंज अलर्ट यानी अति भारी वर्षा की चेतावनी जारी की है। चेतावनी के मुताबिक ही शहर में तीन-चार दिनों से अच्छी वर्षा हो रही है, जिसकी वजह से नदी-नाले उफान पर हैं और विभिन्न डेमों के गेट भी खोल दिए गए हैं।

भोपाल (हिंदुस्तान तहलका) : मौसम विभाग ने भोपाल व आसपास के जिलों के लिए आरेंज अलर्ट यानी अति भारी वर्षा की चेतावनी जारी की है। चेतावनी के मुताबिक ही शहर में तीन-चार दिनों से अच्छी वर्षा हो रही है, जिसकी वजह से नदी-नाले उफान पर हैं और विभिन्न डेमों के गेट भी खोल दिए गए हैं। भारी बारिश के चलते नर्मदापुरम रोड पर भोपाल और मंडीदीप के बीच स्थित 11 मील के करीब पानी का बहाव तेज होने के कारण पुल टूट गया। इस पुल के टूटने से मंडीदीप आवाजाही करने वाले वाहनों को बड़े पुल से निकाला जा रहा है, यहां पुल टूट जाने से आवाजाही करने वाले वाहनों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। भहारी बारिश के चलते अधिकतर डेमों के गेट खुल गए हैं, जिसमें तवा डेम, भदभदा डेम, कलियासोत डेम, ओंकारेश्वर डेम, बारना डेम, राजघाट डेम, सापना डेम आदि डेमों के लगभग सभी गेट खोल दिए गए है और नदी के आस-पास रहने वाले लोगों को सुरक्षा के लिहाज से सतर्क कर दिया गया है। वहीं मौसम विभाग ने कई जिलों में मूसलाधार बारिश और बाढ़ का अलर्ट जारी कर दिया है।
इनसे लाखों लीटर पानी एक-एक सैकेंड में निकल रहा है। वहीं कुछ डेमों में भरपूर पानी की आवक हो गई है, अपने लेवल से ऊपर आते ही इन डेमों के गेट भी एक दो दिन में खुल जाएंगे, डेमों के गेट खुलने से एक साथ भयंकर पानी की आवक होती है, जिससे कई गांवों में लोगों के घरों में पानी भर जाता है, इसलिए प्रशासन ने भी डेमों के आसपास के गांवों में अलर्ट कर घर खाली करने के निर्देश दे दिए हैं, ताकि अचानक डेम के गेट खोलने पर किसी प्रकार की जनहानि नहीं हो। इससे कई शहरों का गांवों से सम्पर्क टूट गया है, यहां तक ही हाइवे भी भारी बारिश के चलते बंद पड़े हैं, ऐसे में सड़क मार्ग से आवाजाही करना इन दिनों किसी चुनौती से कम नहीं हैं, अगर आप भी रक्षा बंधन पर कहीं जा रहे हैं, तो पहले उस रूट की जानकारी अच्छे से ले लें, ताकि आप अचानक बाढ़ आने से परेशान नहीं हों।
आईएमडी के अनुसार मध्य प्रदेश के आठ जिलों भोपाल, सीहोर, रायसेन, राजगढ़, विदिशा, गुना, आगर मालवा और शाजापुर जिलों में भारी बारिश की संभावना है. इसमें कहा गया है कि इन जिलों में 115.6 मिलीमीटर या उससे अधिक बारिश हो सकती है। इसके अलावा, मौसम विभाग ने प्रदेश के 16 जिलों बैतूल, नर्मदापुरम, हरदा, उमरिया, शहडोल, अनूपपुर, शिवपुरी, श्योपुर, नीमच, मंदसौर, खंडवा, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट एवं नरसिंहपुर जिलों में भी अलर्ट जारी किया है। वहीं भोपाल में तेज बारिश का कारण राष्ट्रीय राजमार्ग 46 के सर्विस रोड की दीवार गिर गई और सड़क पर दरारें आई. क्षतिग्रस्त होने का बाद रास्ता एक तरफ से बंद कर दिया गया है।
मौसम विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश के रेहटी में सर्वाधिक 27 सेंटीमीटर बारिश दर्ज की गई, जबकि भीमपुर में 19 सेंटीमीटर, हरदा में 15 सेंटीमीटर, चिंचोली, सिवनीमालवा, खातेगांव और डोलरिया में 14-14 सेंटीमीटर, सतवास एवं खिरकिया में 13-13 सेंटीमीटर, श्यामपुर, बुधनी एवं कन्नौद में 11-11 सेंटीमीटर, नसरूल्लागंज में 10 सेंटीमीटर और इटारसी में नौ सेंटीमीटर बारिश दर्ज की गई। भारी बारिश की वजह से प्रदेश की राजधानी भोपाल में एयरपोर्ट, लालघाटी, ऐशबाग और नारियलखेड़ा समेत कई इलाकों में सड़कों पर जलजमाव हो गया है। इतना ही नहीं कोलांस नदी का पानी भदभदा के आगे सीहोर रोड पर आ गया. इसकी वजह से भोपाल-सीहोर सड़क पर यातायात पानी उतरने तक बंद रहा। प्रदेश के जिले गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, विदिशा, राजगढ़, नीमच, टीकमगढ़, सतना, रीवा, पन्ना, सीधी, बैतूल, छिंदवाड़ा, भोपाल, शिवनी, मंदसौर, नर्मदापुरम, सागर, सीहोर और हरदा में दोपहर बाद मौसम विभाग ने मूसलाधार बारिश का अलर्ट जारी किया है।