बडगाम में प्रवासी मजदूरों को आतंकियों ने मारी गोली, एक मजदूर की मौत

जम्मू-कश्मीर में टारगेट हमला का मामला रुकने का नाम नहीं ले रही हैं।

बडगाम में प्रवासी मजदूरों को आतंकियों ने मारी गोली, एक मजदूर की मौत

बडगाम 3 जून, जम्मू-कश्मीर में टारगेट हमला का मामला रुकने का नाम नहीं ले रही हैं।  कुलगाम जिले में इलाकाई ग्रामीण बैंक के मैनेजर की हत्या के 12 घंटे के भीतर आतंकियों ने देर रात बडगाम जिले में दो गैर कश्मीरियों पर हमला किया। इसमें एक की मौत हो गई, जबकि दूसरे की हालत स्थिर बताई जा रही है। घटना के बाद पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया गया है। आतंकियों ने मजदूरों पर अटैक बडगाम के मगरेपोरा चडूरा इलाके में किया।

हमले में जान गंवाने वाले मजदूर का नाम दिलखुश बताया जा रहा है। वह बिहार का रहने वाला था। वहीं दूसरे मजदूर का नाम राजन है, वह पंजाब का रहने वाला है। कश्मीर जोन पुलिस के मुताबिक, मध्य कश्मीर के बडगाम ज़िले के चदूरा इलाके के मगरेपोरा में आतंकवादियों ने एक ईंट भट्ठे में काम कर रहे 2 बाहरी मजदूरों पर फायरिंग कर दी। दोनों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया जहां उनमें से एक ने दम तोड़ दिया।

कश्मीर में लगातार हो रही टारगेट किलिंग से दहशत का माहौल है। लगातार हो रहे हमलों ने वहां रह रहे हिंदुओं को डरा दिया है। गुरुवार सुबह ही कुलगाम में एक बैंक मैनेजर विजय कुमार को गोलियों से भून दिया गया। दो दिन पहले कुलगाम में ही एक स्कूल टीचर रजनी बाला की हत्या कर दी गई।