हिंदुस्तान तहलका
बल्लभगढ़। बल्लभगढ़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री पं. मूलचंद शर्मा ने हाल ही में बाटा फ्लाईओवर के नीचे तथा मिनी गगन सिनेमा के पास बनाई गई सड़क का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने पाया कि सड़क के किनारे सरकारी जमीन पर कई जगह अवैध कब्जे हो चुके हैं।

विधायक ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि वे इन कब्जों की जांच कराकर जल्द से जल्द इन्हें हटाएं। उन्होंने कहा कि यह सड़क आमजन की सुविधा के लिए बनाई गई है और इस मार्ग से रोजाना हजारों लोग न्यू टाउन बाटा रेलवे स्टेशन आने-जाने के लिए गुजरते हैं। उन्होंने निगम अधिकारियों को स्पष्ट कहा कि अवैध कब्जों को हटाकर सड़क को लोगों के लिए सुगम बनाया जाए ताकि यातायात में किसी भी प्रकार की बाधा न आए।का उपयोग आमजन सुविधाजनक कर सके।