विधायक राजेश नागर व जिला उपायुक्त संघ तमाम अधिकारियों ने किया सड़कों और जोहडो का निरीक्षण

तिगांव के कई गांव में जलभराव हो जाने पर आ रही समस्या को लेकर तिगांव के विधायक राजेश नागर ने अधिकारियों को मौके पर बुलाकर समस्या का जायजा लिया।

विधायक राजेश नागर व जिला उपायुक्त संघ तमाम अधिकारियों ने किया सड़कों और जोहडो का निरीक्षण

फरीदाबाद (हिंदुस्तान तहलका): तिगांव के कई गांव में जलभराव हो जाने पर आ रही समस्या को लेकर तिगांव के विधायक राजेश नागर ने अधिकारियों को मौके पर बुलाकर समस्या का जायजा लिया। विधायक राजेश नागर ने बताया कि गांव में बरसात के दिन पानी भर जाना नालियों में गंदगी होने की वजह से हो जाती है। इसीलिए अधिकारियों को आदेश दे दिया है अगले बुधवार तक सभी गांव के नालियों को साफ कर दिया जाएगा। जिससे बरसात के दिन पानी आराम से निकल सके। इसके साथ जहां पर सीवर लाइन की कनेक्टिविटी होंगी वहां से भी जलभराव वाले स्थान को कनेक्ट किया जाएगा जिससे बरसात का पानी सीवर के रास्ते भी बाहर निकल जाए। विधायक राजेश नागर ने बताया कि गांव में एक मेन तालाब है जहां पर बरसात का पानी ओवरफ्लो हो जाता था पर इस बार बरसात में वहां से पानी ओवरफ्लो नहीं हुआ। सभी अधिकारियों को निर्देश दे दिए हैं कि जहां-जहां पर जलभराव होता है बरसात के दिनों में वहां से पानी को जल्दी से जल्दी निकाला जाए। राजेश नगर ने कहा पानी को निकालने का काम तेजी से चल रहा है। जब हम पहले आए थे तब पंमी घरों के अंदर भरा हुआ था जब कि अब सारा पानी घरों से बहार निकाल दिया गया है। पानी का लेवल पहले से बेहद काम हो गया है। इसी बीच उन्होंने यह भी कहा कि यहां दो पाइपलाइन डाली जाएगी जिससे यह सारा अपनी बाहर निकाल दिया जाएगा। 

गांव में विधायक राजेश नागर के साथ समस्या का जायजा लेने पहुंचे फरीदाबाद के जिला उपायुक्त जितेंद्र यादव ने कहा कि गांव में सीवर की पाइप लाइन डाली जा रही है जो काम स्लो चल रहा है जल्द ही यह काम पूरा हो जाएगा।

जिसके बाद गांव में होने वाली जलभराव की समस्या से लोगों को निजात मिल जाएगी इसके साथ गांव में कई ऐसे जोहड़ है जहां पर लोगों ने कब्जा किया हुआ है बीडीपीओ को उन्हें जल्द ही हटवाने के लिए कह दिया गया है। जिला उपायुक्त जितेंद्र यादव ने कहा कि यह जलभराव की समस्या कई बार अधिकारियों के सामने आ चुकी है और इसका परमानेंट सॉल्यूशन निकालने पर काम किया जा रहा है। जल्द ही गांव में बरसात के दिनों में हो जाने वाले जलभराव से लोगों को निजात मिल जाएगी। साथ ही साथ सड़कों पर शिविर के पड़े आधे अधूरे गड्ढों को लेकर जिला उपायुक्त ने एसडीओ, जेई ,ठेकेदार को एक हफ्ते का अल्टीमेटम देते हुए कहा यदि 1 हफ्ते के अंदर यह गड्ढे नहीं भरे तो क्रिमिनल एक्ट के तहत जेल जाने के लिए तैयार रहना l साथ ही साथ काम में तेजी लाने के लिए तिगांव के नायाब तहसीलदार को ड्यूटी मजिस्ट्रेट के तौर पर नियुक्त किया गया।