कोरोना के खिलाफ मोदी सरकार ने किया बड़ा एलान, फ्री में लगेगी बूस्टर डोज

कोरोना के खिलाफ मोदी सरकार ने एक बड़ा एलान किया है। 15 जुलाई से 18 साल से ऊपर के लोगों को बूस्टर डोज अब फ्री में लगेगी।

कोरोना के खिलाफ मोदी सरकार ने किया बड़ा एलान, फ्री में लगेगी बूस्टर डोज

फरीदाबाद (हिंदुस्तान तहलका): कोरोना के खिलाफ मोदी सरकार ने एक बड़ा एलान किया है। 15 जुलाई से 18 साल से ऊपर के लोगों को बूस्टर डोज अब फ्री में लगेगी। सभी सरकारी सेंटर पर अगले 75 दिन तक अभियान चलाया जाएगा। बुधवार को कैबिनेट बैठक में यह फैसला लिया गया। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अब तक 199 करोड़ 60 हजार टीकाकरण हुआ है। यदि आकड़ो की बात करे तो 18 से 59 साल की 77 करोड़ पात्र आबादी में से एक प्रतिशत से भी कम को बूस्टर डोज दी गई है। हालांकि 60 साल से अधिक उम्र के लगभग 16 करोड़ लोगों तथा स्वास्थ्य कर्मियों एवं अग्रिम मोर्चे के कर्मियों में से करीब 26 प्रतिशत लोग बूस्टर खुराक ले चुके हैं। देश में अधिकांश लोगों को कोविड 19 के दोनों डोज लगाई जा चुकी है। हालहि में सरकार ने 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों के लिए कोरोना बूस्टर डोज के अंतर को 9 महीने से घटाकर 6 महीने कर दिया हैं। पहले दो डोज लेने वाले 9 महीने के बाद बूस्टर डोज लगवा सकते थे। लेकिन अब वे 6 महीने बाद लगवा सकेंगे। अभी भी देश में बड़ी संख्या में कोरोना केस सामने आ रहे है। ऐसे में सरकार का प्रयास है कि जल्द से जल्द सभी आयु वर्ग के लोगो को बूस्टर डोज़ लगाई जाए।