Thursday, November 21, 2024
No menu items!
spot_img
Homeहरियाणामोदी-मनोहर गरीबों के सच्चे हितैषी व संवेदनशील: संजय भाटिया

मोदी-मनोहर गरीबों के सच्चे हितैषी व संवेदनशील: संजय भाटिया

-सांसद, अधिकारियों व गणमान्य लोगों ने सुना पीएम का लाइव उद्बोधन

हिन्दुस्तान तहलका / प्रवीण कौशिक

करनाल – भाजपा सांसद संजय भाटिया ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री मनोहर लाल गरीबों के सच्चे हितैषी और उनके प्रति संवेदनशील हैं। मुख्यमंत्री मनोहर लाल की नीयत में सूई की नोक के बराबर भी कमी नहीं है। प्रधानमंत्री ने महिलाओं के दुख-दर्द को करीब से महसूस किया है। इसीलिये उनके कल्याण के लिये अनेक योजनाओं को क्रियान्वित कर धरातल पर उतारा है।

श्री भाटिया आज यहां प्रेम नगर के सामुदायिक भवन रेवाड़ी में देश के 22वें एम्स के शिलान्यास समारोह के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वर्चुअल संबोधन के लाइव प्रसारण के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे। प्रधानमंत्री के करीब 40 मिनट के संबोधन को उपायुक्त अनीश यादव, एसडीएम अनुभव मेहता, सीएमओ डॉ. कृष्ण कुमार, जिला समाज कल्याण अधिकारी सत्यवान ढिल्लौड़, मुख्यमंत्री के प्रतिनिधि संजय बठला, मुख्यमंत्री के मीडिया कोआर्डिनेटर जगमोहन आनंद, पूर्व मंत्री शशि पाल मेहता, भाजपा जिला महामंत्री सुनील गोयल, जिला उपाध्यक्ष प्रवीण लाठर, मंडल अध्यक्ष राजेश अग्घी, भगवान दास अग्घी, मंडल अध्यक्ष साहिल मदान, ओबीसी मोर्चा से राजेश सैनी, भाजपा जिला कार्यालय सचिव मदन गुज्जर, राजबीर खोखर, दर्शन सहगल, एससी मोर्चा की एडवोकेट गीता परोचा व रतन सिंह वाल्मीकि सहित बड़ी संख्या में शहर के गणमान्य व्यक्तियों ने प्रधानमंत्री के लाईव उद्बोधन को सुना। सांसद संजय भाटिया ने इस मौके पर 18 लोगों को पैंशन संबंधी प्रमाण पत्र वितरित किये।

श्री भाटिया ने कहा कि आज़ादी के बाद करीब 60 साल कांग्रेस का राज रहा पर इस अवधि में अंग्रेजी शासनकाल में बिछाई गई एक भी रेलवे लाईन का विस्तार नहीं किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महिलाओं की तकलीफों को समझते हुये न केवल घर-घर शौचालयों का निर्माण कराया बल्कि उज्ज्वला योजना के तहत करोड़ों महिलाओं को गैस कनेक्शन उपलब्ध कराये। प्रधानमंत्री ने चूल्हे के धुंए से होने वाली परेशानी और अंधेरा होने तक निवृति के लिये इंतजार करने के महिलाओं के कष्ट को समझा। इससे स्पष्ट है कि वे महिलाओं के प्रति कितने संवेदनशील हैं। उन्होंने कहा कि एक समय था जब गरीबों के पास इलाज के लिये पैसे नहीं होते थे। प्रधानमंत्री ने समस्या के समाधान के लिये आयुष्मान भारत योजना शुरू की। मुख्यमंत्री ने योजना में आय सीमा को बढ़ाते हुए चिरायु योजना को इससे जोड़ा।

सांसद ने कहा कि मनोहर लाल मुख्यमंत्री बनने से पहले पार्टी के अंत्योदय प्रकोष्ठ के प्रधान थे। सीएम बनते ही उन्होंने पंडित दीन दयाल उपाध्याय की सोच के अनुरूप पंक्ति में सबसे पीछे खड़े व्यक्ति के हितों की चिंता की और उसके लिये योजनायें बनाकर उन्हें लागू किया। उन्होंने कहा कि सरकार ने भ्रष्टाचार पर रोक के लिये अनेक कदम उठाये हैं। भ्रष्टाचार पर रोक से सरकारी खजाने में अधिक धन आने लगा है जिसे रेलवे, सडक़ों, अस्पतालों आदि पर खर्च किया जा रहा है। केंद्र व राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं का पूरा पैसा आज पात्र लोगों के खातों में पहुंच रहा है।

मुख्यमंत्री के प्रतिनिधि संजय बठला ने कहा कि 2014 तक देश में सात एम्स होते थे लेकिन आज इनकी संख्या बढक़र 22 हो गई है। गत दस वर्षों में लागू की गई योजनाओं का हर वर्ग को फायदा मिल रहा है। पिछले दिनों निकाली गई विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान बड़ी संख्या में लोगों के मौके पर ही परिवार पहचान पत्र, आयुष्मान कार्ड, बुढ़ापा पैंशन, दिव्यांग पैंशन आदि बनाई गई। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार ने अब यह भी निर्णय लिया है कि जिन लोगों की सालाना आय तीन से पांच लाख रुपये है वे भी 5 हजार रुपये प्रीमियम देकर आयुष्मान कार्ड बनवा कर 5 लाख रुपये तक के मुफ्त इलाज की सुविधा हासिल कर सकते हैं। श्री बठला ने कहा कि मुख्यमंत्री पूरे प्रदेश को परिवार मानते हैं। उन्होंने रेवाड़ी में एम्स के शिलान्यास व अन्य परियोजनाओं के उदघाटन के लिये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया।

सांसद ने इस मौके पर संतोष, रमेश वर्मा, हरिवंद्र सिंह, जिले सिंह, हरीश मेहता, सतीश, प्रेमचंद, लक्ष्मीकांत, प्रवीन कुमार, प्रीतम लाल, महेंद्र सिंह, सीता देवी, माया देवी, टेकचंद, रानी देवी, अमरिक सिंह, इंद्रपाल और गुरनाम सिंह को पैंशन संबंधी प्रमाण पत्र वितरित किए।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

Translate »