Mool Chand Sharma ने कहा कि प्रदेश की ITI को Modern ITI बनाने को लेकर मीटिंग की
हरियाणा के परिवहन एवं खनन मंत्री मूलचन्द शर्मा ने कहा कि प्रदेश की आईटीआई को मॉडर्न आईटीआई बनाने के लिए अधिकारियों के साथ रिव्यू मीटिंग की गई है।

हरियाणा के परिवहन एवं खनन मंत्री मूलचन्द शर्मा ने कहा कि प्रदेश की आईटीआई को मॉडर्न आईटीआई बनाने के लिए अधिकारियों के साथ रिव्यू मीटिंग की गई है। उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सपने को पूरा करने के लिए वे प्रदेश के युवाओं को आटीआई के माध्यम से कौशल शिक्षा में सक्षम बनाने के लिए लगातार कार्य कर रहे है । परिवहन मंत्री मूलचन्द शर्मा ने कहा कि आने वाले समय में प्रदेश के अंदर 180 सरकारी आटीआई के अलावा जरूरत के अनुसार आईटीआई खोली जाएंगी और आईटीआई में आज के आधुनिक युग की आवश्यकता को देखते हुए ट्रेड शामिल किये जायेंगे।