सांसद डॉ सुशील गुप्ता ने BJP पर निशाना साधा , बोले -हरियाणा में माफियाओं का राज, शांत बैठे है सीएम खट्टर

हरियाणा में नूंह में खनन माफियाओं के डीएसपी को डंपर से कुचलकर मार डालने को लेकर आम आदमी पार्टी के सांसद डॉ सुशील गुप्ता ने प्रदेश सरकार की कड़ी निंदा की है। डॉ सुशील गुप्ता ने कहा है कि हरियाणा प्रदेश में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की नहीं, बल्कि माफियाओं की सरकार चल रही है। तावड़ू इलाके के पंचगांव में पहाड़ी पर अवैध खनन करने वाले माफियाओं द्वारा डीएसपी सुरेंद्र सिंह को डंपर से कुचल कर मारने का यह ताजा उदाहरण है।

सांसद डॉ सुशील गुप्ता ने BJP पर निशाना साधा , बोले -हरियाणा में माफियाओं का राज, शांत बैठे है सीएम खट्टर

नई दिल्ली (हिंदुस्तान तहलका ): हरियाणा में नूंह में खनन माफियाओं के डीएसपी को डंपर से कुचलकर मार डालने को लेकर आम आदमी पार्टी के सांसद डॉ सुशील गुप्ता ने प्रदेश सरकार की कड़ी निंदा की है। डॉ सुशील गुप्ता ने कहा है कि हरियाणा प्रदेश में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की नहीं, बल्कि माफियाओं की सरकार चल रही है। तावड़ू इलाके के पंचगांव में पहाड़ी पर अवैध खनन करने वाले माफियाओं द्वारा डीएसपी सुरेंद्र सिंह को डंपर से कुचल कर मारने का यह ताजा उदाहरण है। मालूम हो डंपर से कुचले जाने की वजह से उनकी मौके पर ही मौत हो गई। उन्होंने कहा कि सीएम मनोहर लाल खट्टर वारदात में दोषियों पर कड़ी कार्रवाई के आदेश देते है। लेकिन कार्यवाही करने से कतराते है। अगर खनन माफियाओं पर पहले से ही कड़ी कार्यवाही की होती तो आज डीएसपी सुरेंद्र सिंह जिंदा होते।

अवैध खनन माफियों ने डीएसपी सुरेंद्र सिंह को डंपर से कुचला, छापा मारने गए थे : डॉ सुशील गुप्ता

डीएसपी पंचगांव की पहाड़ी में बड़े स्तर पर चल रहे अवैध खनन को रोकने के लिए गए थे। उन्होंने मौके पर खनन कर रहे माफिया को रोकने का प्रयास किया तो उन लोगों ने उन पर पत्थरों से भरा डंपर चढ़ा दिया। वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। पार्टी के हरियाणा प्रभारी डा गुप्ता ने कहा कि प्रदेश में खनन माफियाओं को सरकार का साथ मिला हुआ है। वरना क्या कारण है कि कैग द्वारा 2018 में 5 हजार करोड़ के घोटले को उजागर करने के बावजूद आज तक कोई कार्यवाही नहीं की गई। बल्कि वर्तमान में यह घोटला 50 हजार करोड़ तक जा पहुंचा है। यह पैसा सरकार के खजाने में आने की अपेक्षा प्रदेश के राजनेताओं और उच्च पदों पर बैठे पदाधिकारियों की झोली में जा रहा है।

हरियाणा में सरकार का नहीं, बल्कि अपराधियों का चलता राज:डॉ सुशील गुप्ता

डा गुप्ता ने कहा प्रदेश में महिलाओं, व्यापारियों की बात तो दूर अब विधायकों को भी सरे आम जान से मारने की धमकी मिलने लगी है। यह इस बात का सबूत है कि हरियाणा में चुनी सरकार नहीं, बल्कि बदमाशों का राज चल रहा है। 

डीएसपी के हत्यारों को जल्द पकड़े सरकार, नहीं तो, इंसाफ के लिए सड़कों पर उतरेंगे : डॉ सुशील गुप्ता

उन्होंने प्रदेश सरकार से जल्द से जल्द खनन माफियाओं पर नकेल कसने तथा डीएसपी सुरेन्द्र सिंह को इंसाफ देने और उनके हत्यारों को पकड़ने की मांग की है। अगर सरकार ने इस पर कुछ नहीं किया तो, आम आदमी पार्टी को मजबूर होकर सड़कों पर उतरना पड़ेगा।