फरीदाबाद में नगर निगम कर्मचारियों ने वेतन के लिए किया "झाड़ू झंडा " प्रदर्शन
वेतन की मांग को लेकर नगरपालिका कर्मचारी संघ द्वारा सेक्टर -12 कोर्ट परिसर के बाहर ' झाड़ू झंडा ' प्रदर्शन किया गया। इस प्रदर्शन में भारी संख्या में कर्मचारी झाड़ू और काले झंडे के साथ आए थे।

फरीदाबाद (हिंदुस्तान तहलका): वेतन की मांग को लेकर नगरपालिका कर्मचारी संघ द्वारा सेक्टर -12 कोर्ट परिसर के बाहर ' झाड़ू झंडा ' प्रदर्शन किया गया। इस प्रदर्शन में भारी संख्या में कर्मचारी झाड़ू और काले झंडे के साथ आए थे। उन्होंने इस दौरान सरकार के खिलाफ नारे लगाए और अपना विरोध जाहिर किया। कर्मचारियों का आरोप है कि करीब 20 से 21 साल काम करने के बावजूद सरकार उनके वेतन को नहीं बढ़ा रही है।
कई बार शिकायतों के बाद भी लोगों की समस्याओं पर कोई भी सुनवाई नहीं हुई है।
नगरपालिका कर्मचारी संघ के प्रदेशाध्यक्ष नरेश शास्त्री कहा कि सरकार कर्मचारियों के साथ वायदा खिलाफी कर रही है। सरकार ने 10 मई और 28 जून को हुए समझौते में शहरी स्थानीय निकाय मंत्री द्वारा अग्निशमन विभाग को मुख्यमंत्री से बात कर के शहरी स्थानीय निकाय विभाग में शामिल करने, हरियाणा कौशल रोजगार निगम को भं
ग करने, कोविड-19 हुई मृत्यु पर कर्मचारी को 50 लाख रुपए की आर्थिक सहायता राशि एवं परिवार के सदस्य को नौकरी देने, जोखिम भत्ता देने, नए पद सृजित कर पक्की भर्ती करने जैसी 19 मांगों पर सहमति बनी थी।
निकाय मंत्री ने अग्निशमन विभाग को पुनः शहरी स्थानीय निकाय विभाग में शामिल करने की मांग पर कहां था कि इस मामले में मुख्यमंत्री फैसला लेंगे। अगर आजतक इस मामले में कोई भी सुनवाई नहीं की गई है।
उनका कहना है अगर उनकी मांगो को जल्द से जल्द पूरा नहीं किया गया तो सभी 90 विधायकों को ज्ञापन सौंपा किया जाएगा। इसी के साथ 30 अगस्त को रोहतक में राज्य स्तरीय आक्रोश रेली की जाएगी।