नगर निगम की सख्ती, ग्राहक ने पॉलिथीन में सामान खरीदा तो कटेगा चालान
देशभर में एक जुलाई से सिंगल यूज प्लास्टिक बैन हो चुका है। अगर आप पालिथिन के लिफाफे में कोई सामान लेकर घर जा रहे हैं तो सतर्क हो जाएं।

सोनीपत (संजीव घनघस): देशभर में एक जुलाई से सिंगल यूज प्लास्टिक बैन हो चुका है। अगर आप पालिथिन के लिफाफे में कोई सामान लेकर घर जा रहे हैं तो सतर्क हो जाएं। क्योंकि नगर निगम अब सिर्फ दुकानदारों का ही नहीं बल्कि ग्राहकों का भी चालान काटेगा। ऐसे में बेहतर होगा कि सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल न करें। सरकार प्लास्टिक बैन करने की बात करती है। अच्छी बात है, परंतु छोटे व्यापारियों को ही इसका निशाना बनाया जाता है। उन्हीं के चालान काटे जाते हैं। जबकि जो प्लास्टिक का उत्पाद करते हैं उन पर कोई कार्यवाही नहीं होती। यह कहना है हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष बजरंग दास गर्ग का। जो कि आज सोनीपत में एटलस रोड स्थित एक निजी रेस्तरां में पत्रकार वार्ता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि यदि उत्पादन नहीं होगा तो उसका प्रयोग अपने आप बंद हो जाएगा।
हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष बजरंग दास गर्ग ने कहा कि प्रदेश में व्यापार के हालात बद से बदतर हो रहे हैं। सभी को उम्मीद थी कि व्यापारियों को टैक्स में कोई ना कोई छूट मिलेगी। परंतु स्थिति विपरीत बन गई। प्रदेश और केंद्र सरकार ने टेक्स तो बढाया ही बढ़ाया और इसके साथ-साथ चीनी दूध आदि वस्तुएं जिन पर कभी टैक्स नहीं लगता था उन पर भी टैक्स लगा दिया। उन्होंने कहा कि एक ओर तो सरकार उद्योग धंधों को बढ़ावा देने के लिए प्लास्टिक का उत्पादन करवा रखी है वह दूसरी ओर छोटे व्यापारियों पर चालान कर उन्हें दबा रही है। उन्होंने कहा कि आज तक देश में कोई भी भाग ऐसा नहीं है जहां पर घूसखोरी अपने चरम पर नहीं हो। सभी विभागों में से सेवा शुल्क के नाम पर मोटी मोटी रकम वसूली जाती हैं।