नवीन जयहिंद ने कश्मीरी पंडितों को AK- 47 देने की मांग की

नवीन जयहिंद के नेत्रत्व में रविवार को कश्मीरी पंडितों सहित 36 बिरादरी के लोगों ने जंतर-मंतर पर प्रोटेस्ट किया। जिसमें सभी के हाथों में डम्मी AK 47 थी व मंच से नवीन जयहिंद ने कश्मीरी पंडितों के लिए सरकार से अजीब मांग की।

नवीन जयहिंद ने कश्मीरी पंडितों को AK- 47 देने की मांग की

दिल्ली : नवीन जयहिंद के नेत्रत्व में रविवार को कश्मीरी पंडितों सहित 36 बिरादरी के लोगों ने जंतर-मंतर पर प्रोटेस्ट किया। जिसमें सभी के हाथों में डम्मी AK 47 थी व मंच से नवीन जयहिंद ने कश्मीरी पंडितों के लिए सरकार से अजीब मांग की। J&K में तनावपूर्ण माहौल है, गैर-मुस्लिमों के लिए रहना कितना मुश्किल, सरकार कश्मीरी पंडितों को या तो जम्मू में रोजगार सहित बसाये या फिर  हर कश्मीरी पंडित को AK 47 का लाइसेंस देने के साथ -साथ ट्रेनिंग भी दे ताकि वे अपनी सुरक्षा खुद कर सके। ये कहना नवीन जयहिंद का है। नवीन जयहिंद ने  कहा कश्मीर व लाल चौक पर बिताये 2 दिन के बारे में बताया कि वहां कश्मीरी पंडितों को अपने घर छोड़ कर टेंटों में रहना पड़ रहा है, अपने ही घर में डर व अभावों में अपना जी रहे है। आये दिन कोई न कोई  देश का सैनिक शहीद हो रहा है। 

जयहिंद ने पहरावर जमीन के मामले में भी सरकार को घेरते हुए कहा कि उन्होंने फरसे के दम पर पहरावर कि जमीन पर कब्जा कर लिया है अब वहाँ पर भगवन परशुराम मंदिर का निर्माण भी जल्द शुरू कर दिया जायेगा।

वे 15 जुलाई को हरिद्वार के लिए निकलेंगे व वहां से कावड़ लेकर हरियाणा के यमुनानगर जिले में प्रवेश कर अम्बाला, कुरुक्षेत्र , करनाल, पानीपत से होते हुए पहरावर में गंगाजल चढ़ा कर भगवन परशुराम मंदिर की नींव रखी जाएगी। जयहिंद ने मंच से ब्राह्मण समाज के लिए आवाज उठाते हुए कहा कि सरकार ब्राह्मण समाज कि भलाई के लिए आयोग बनाये ताकि ब्राह्मण समाज कि हो रही अनदेखी को रोका जा सके व साथ ही  सरकार  EBPG के कोटे को राज्य व केंद्र की नौकरियों में लागू करें।