नीरज चोपड़ा ने लहराया परचम, वर्ल्ड चैम्पियनशिप में जीता सिल्वर मेडल, , 88.13 मीटर दूर फेंका भाला

अमेरिका के यूजीन में खेली जा रही वर्ल्ड एथलेटिक्स चैम्पियनशिप के फाइनल में ओलंपिक के गोल्डन बॉय भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ने सिल्वर मेडल जीत लिया। वर्ल्ड एथलेक्टिस चैंपियनशिप में नीरज चोपड़ा ने सिल्वर मेडल जीतकर इतिहास रच दिया।

नीरज चोपड़ा ने लहराया परचम, वर्ल्ड चैम्पियनशिप में जीता सिल्वर मेडल, , 88.13 मीटर दूर फेंका भाला

हरियाणा (हिंदुस्तान तहलका): अमेरिका के यूजीन में खेली जा रही वर्ल्ड एथलेटिक्स चैम्पियनशिप के फाइनल में ओलंपिक के गोल्डन बॉय भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ने सिल्वर मेडल जीत लिया। वर्ल्ड एथलेक्टिस चैंपियनशिप में नीरज चोपड़ा ने सिल्वर मेडल जीतकर इतिहास रच दिया। नीरज चोपड़ा वर्ल्ड एथलेक्टिस चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल जीतने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बने हैं। उनका मुकाबला ग्रेनाडा के एंडरसन पीटर्स से था। एंडरसन ने गोल्ड जीता है। इस चैम्पियनशिप में नीरज के अलावा रोहित यादव भी फाइनल में उतरे थे। वर्ल्ड एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में सिल्वर मेडल जीतकर इतिहास रचने वाले नीरज चोपड़ा को जमकर बधाइयां मिल रही हैं। उन्होंने 2003 के बाद भारत को इस चैम्पियनशिप में पहला मेडल दिलाया है। नीरज ने अमेरिका के यूजीन में हुई चैम्पियनशिप के फाइनल में 88.13 मीटर दूर फेंका भाला फेंकते हुए सिल्वर मेडल पर निशाना साधा। रोहित यादव 10वें नंबर पर रहते हुए फाइनल में मेडल की रेस से बाहर हुए। इससे पहले वर्ल्ड चैम्पियनशिप में भारत का सिर्फ एक ही मेडल था, जो लंबी कूद की महान एथलीट अंजू बॉबी जॉर्ज ने 2003 में कांस्य पदक से हासिल किया था। अब 19 साल बाद भारत के खाते में दूसरा मेडल आया, जो सिल्वर है। 

Neeraj Chopra: वर्ल्ड चैम्पियनशिप में 2003 के बाद भारत को मिला पहला मेडल,  लेकिन गोल्ड से चूके नीरज चोपड़ा - Olympic champion Neeraj Chopra win silver  medal in World Championship final ...

दुनिया के नंबर-1 जेवलिन थ्रोअर एंडरसन क्वालिफाइंग राउंड में 89.91 मीटर दूर तक भाला फेंककर फाइनल में पहुंचे थे। वह टॉप पर रहे थे। यह करीब करीब 90 मीटर के ही पास है। जबकि दूसरे नंबर पर रहे नीरज ने क्वालिफाइंग राउंड में 88.39 मीटर दूर भाला फेंका था। नीरज चोपड़ा का इस सीजन में शानदार प्रदर्शन रहा है, जो अब तक जारी है। इस स्टार खिलाड़ी ने दो बार अपने व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन में सुधार किया है।

उन्होंने 14 जून को फिनलैंड में पावो नुर्मी खेलों में 89.30 मीटर और 30 जून को प्रतिष्ठित स्टॉकहोम डायमंड लीग प्रतियोगिता में 89.94 मीटर दूर भाला फेंका, जिससे वह महज छह सेंटीमीटर से 90 मीटर की दूरी हासिल करने से चूक गए। नीरज हाल ही में डाइमंड लीग में पीटर्स के बाद दूसरे स्थान पर रहे। इस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी नीरज को बधाई दी है। मोदी ने ट्वीट करते हुए इसे एक बड़ी उपलब्धि बताया है। पीएम मोदी के अलावा पूर्व खेल मंत्री किरण रिजिजू और कई खेल जगत की हस्तियों ने भी नीरज चोपड़ा को बधाई दी हैं। 

Haryana Home Minister Anil Vij admitted to Chandigarh's PGIMER - India News

हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने कहा कि विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में नीरज चोपड़ा ने जेवलिन थ्रो में दूसरा स्थान हासिल करके भारत का मान बढ़ाया है, हरियाणा का मान बढ़ाया है। मैं अपनी ओर से और अपनी सरकार की ओर से नीरज चोपड़ा को मुबारकबाद देता हूं।

Haryana CM Manohar Lal Khattar's younger brother — a farmer — passes away |  Cities News,The Indian Express

हरियाणा CM मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में नीरज चोपड़ा ने देश के लिए आज सिल्वर मेडल जीता है और ये पहला इतिहास बना है। इससे पहले 2003 में अंजू बॉबी जॉर्ज ने ब्रॉन्ज मेडल जीता था लेकिन सिल्वर मेडल पहली बार जीता है। मैं अपनी ओर से नीरज चोपड़ा को बधाई देता हूं। 

Neeraj Chopra: नीरज चोपड़ा ने लहराया परचम, पीएम मोदी बोले- भारतीय खेल के  लिए खास पल - PM Narendra modi Congratulations to Neeraj chopra for win  silver medal in World Championship final

लेकिन वह गोल्ड मेडल जीतने से क्यों चूक गए इसकी बड़ी वजह सामने आई है। वजह जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे। नीरज चोपड़ा का कहना है कि अमेरिका में परिस्थियां अच्छी नहीं थीं और हवा बहुत ही तेजी से चल रही थी। मुझे विश्वास था कि मैं अच्छा प्रदर्शन करूंगा। मैं रिजल्ट से संतुष्ट हूं, मुझे खुशी है कि मैं अपने देश के लिए पदक जीतने में सक्षम था। ओलिंपिक के गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा के वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में सिल्वर जीतते ही पिता के आंसू निकल आए। मां झूमने लगीं और गांव के लोग लड्डू बांटने लगे। नाचते हुए मां बोलीं- बेटा जैसे ही घर आएगा, उसे चूरमा खिलाऊंगी। विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में नीरज चोपड़ा के रजत पदक जीतने पर पानीपत में उनके आवास पर जश्न मनाया जा रहा है।