NHAI ने गिनीज बुक में नाम किया दर्ज,महज 105 घंटे में बिछा दी 75 किलोमीटर सड़क
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने बताया कि नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) ने 105 घंटे 33 मिनट के रिकॉर्ड

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने बताया कि नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) ने 105 घंटे 33 मिनट के रिकॉर्ड समय में NH-53 पर अमरावती से अकोला के बीच सिंगल लेन में 75 किलोमीटर निरंतर बिटुमिनस कंक्रीट रोड का निर्माण कर सफलतापूर्वक गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया.'यह पूरे देश के लिए गर्व का क्षण है.
NHAI की हमारी असाधारण टीम, कंसल्टेंट्स और कंसेशनेयर, राजपथ इंफ्राकॉन प्राइवेट लिमिटेड और जगदीश कदम को NH-53 सेक्शन पर अमरावती और अकोला के बीच सिंगल लेन में 75 किलोमीटर निरंतर बिटुमिनस कंक्रीट रोड बिछाने का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड हासिल करने पर बधाई देते हुए बहुत खुशी हो रही है.
मैं विशेष रूप से हमारे इंजीनियर्स और श्रमिकों को धन्यवाद देता हूं, जिन्होंने इस असाधारण उपलब्धि को हासिल करने के लिए दिन-रात मेहनत की.