ना शादी, ना सगाई, ललित मोदी संग रिश्ते पर सुष्मिता सेन ने तोड़ी चुप्पी
बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन और आईपीएल पूर्व कमिश्नर ललित मोदी अपनी रिलेशनशिप को लेकर लगातार चर्चा में बने हुए हैं।

हिंदुस्तान तहलका : बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन और आईपीएल पूर्व कमिश्नर ललित मोदी अपनी रिलेशनशिप को लेकर लगातार चर्चा में बने हुए हैं। सुष्मिता सेन और रोहमन शॉल का ब्रेकअप पिछले साल हुआ है। पिछले साल दिसंबर 2021 में सुष्मिता सेन ने अपने और रोहमन के ब्रेकअप का खुलासा किया था। वहीं अब 14 जुलाई को ललित ने सुष्मिता के साथ वेकेशन की ढेरों फोटोज पोस्ट कर बताया था कि वह एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर तेजी से यह फोटोज वायरल हुईं और हर तरफ सुर्खियों में दोनों का जिक्र होने लगा। हालांकि अभी तक यूजर्स के लिए इस बड़ी खबर को हजम कर पाना मुश्किल हो रहा है।
सुष्मिता सेन और ललित मोदी के रिश्ते पर रोहमन ने दिया अपना रिएक्शन
रोहमन ने सुष्मिता और ललित मोदी के रिलेशन पर कहा कि उनके लिए खुश होना चाहिए। प्यार बेहद खूबसूरत होता है। जितना मैं जानता हूं अगर उन्होंने किसी को चुना है तो वह जरूर लायक होंगे। बता दें कि ललित मोदी ने इंस्टाग्राम पर सुष्मिता सेन के साथ फोटो शेयर कर सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर सुष्मिता सेन के साथ मालदीव की फोटो शेयर कर अपने और सुष्मिता के रिलेशनशिप का खुलासा किया है।
सुष्मिता सेन ने तोड़ी चुप्पी
एक्ट्रेस सुष्मिता सेन ने भी इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर रिलेशनशिप को लेकर चुप्पी थोड़ी है। दरअसल सोशल मीडिया पर वायरल फोटो देख अनुमान लगाया जा रहा है कि ललित मोदी और सुष्मिता सेन ने सगाई कर ली हैं।
वहीं सुष्मिता सेन अपनी बेटियों के साथ फोटो शेयर करते हुए लिखा- मैं बहुत हैप्पी जगह हूं ना तो शादीशुदा और न ही कोई रिंग, बेइंतहा प्यार के बीच।
शादी को लेकर ललित मोदी ने कही ये बात
सुष्मिता सेन और ललित मोदी साथ में इटली के एक खूबसूरत आइलैंड पर छुट्टियां बिताने गए थे। इसके बाद ललित ने लंदन वापस जाकर सुष्मिता सेन संग फोटो पोस्ट कीं। ललित मोदी ने सोशल मीडिया पर सुष्मिता सेन के साथ फोटो शेयर करते हुए लिखा- क्लैरिटी के लिए बता दूं कि हम दोनों ने एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। हमने अभी शादी नहीं की है। लेकिन जल्द ऐसा कर सकते हैं। ललित मोदी ने एक्ट्रेस के साथ अपनी रोमांटिक फोटो शेयर की है। ललित मोदी और सुष्मिता सेन अपनी रिलेशनशिप को लेकर लगातार चर्चा में बने हुए हैं। सोशल मीडिया पर तेजी से यह फोटोज वायरल हुईं और हर तरफ सुर्खियों में दोनों का जिक्र होने लगा। हालांकि अभी तक यूजर्स के लिए इस बड़ी खबर को हजम कर पाना मुश्किल हो रहा है।