उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए अधिसूचना जारी

चुनाव आयोग ने मंगलवार को उपराष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए अधिसूचना जारी कर दी है।

उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए अधिसूचना जारी

दिल्ली: चुनाव आयोग ने मंगलवार को उपराष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए अधिसूचना जारी कर दी है। चुनाव छह अगस्त को होगा। चुनाव आयोग ने एक विज्ञप्ति जारी करके यह सूचना दी। उसने बताया कि इस पद के चुनाव के लिए नामांकन पत्र 19 जुलाई तक दाखिल किए जा सकते हैं। नामांकन पत्रों की जांच 20 जुलाई को होगी और 22 जुलाई तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। छह अगस्त को मतदान होगा। उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू का कार्यकाल 10 अगस्त को समाप्त हो रहा है।